Home / Photo Gallery / ajab-gajab /richest child in africa turns 10 father gifted him lamborghini worth 3 crores see pictures...

अफ्रीका का सबसे अमीर बच्चा ! 10वें जन्मदिन पर पापा ने गिफ्ट की 3 करोड़ की Lamborghini

10 Year Old Gets Treated To 3 Crore Lamborghini : मोम्फा जूनियर (Mompha Junior) नाम के 10 साल के बच्चे का अपना टशन है. जिस दौलत को हासिल करने में लोगों को पूरी-पूरी ज़िंदगी लग जाती है, ये बच्चा उस दौलत को विरासत में लेकर पैदा हुआ है. जिन लग्ज़री कार्स के लोग सपने देखते हैं, वो मोम्फा के लिए लाइन में खड़ी रहती हैं. जब बच्चे का 10वां जन्मदिन आया तो उसके पिता ने कारों की इसी फौज में एक और शानदार चमचमाती लैम्बॉर्गिनी शामिल कर दी. रईसी ऐसी है कि पिता ने कहा कि बच्चे के शूलेस को मैच करती हुई लैम्बॉर्गिनी एवेंटाडॉर (Lamborghini Aventador) उसे गिफ्ट की गई है.

01

जन्मदिन तो हर किसी का खास होता है, लेकिन सबकी किस्मत मोम्फा जूनियर जैसी नहीं होती. भला किसे 10 साल की उम्र में लग्ज़री सुपरकार गिफ्ट में दी जाती है. बच्चे तो टॉयकार से ही खुश हो जाते हैं. मोहम्मद अवाल मुस्तफा नाम के इस बच्चे को उसके अरबपति पिता का भरपूर प्यार मिलता है. इस बार जन्मदिन पर पिता ने छोटे से बच्चे को लग्ज़री कार गिफ्ट कर दी.

02

इस्मालिया मुस्तफा नाम के अफ्रीकन अरबपति ने खुद ने अपने बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने चमकदार पीले रंग के लेसेज वाले जूतों में खड़े बच्चे के पीछे चमचमाती सुपरकार की तस्वीर पोस्ट की है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 84 लाख से भी ज्यादा है. उन्होंने लिखा है कि बच्चे के शूलेसेज़ के मैच करती हुई पीले रंग की लैम्बॉर्गिनी इस बार उसके जन्मदिन का तोहफा है.

03

बाप-बेटे दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. पिता ने 1.2 मिलियन फॉलोअर्स को अपने बेटे के जन्मदिन और उपहार के बारे में जानकारी दी. फैंस ने भी बच्चे को बधाई देते हुए कहा कि छोटे मिलिनेयर की किस्मत ज़बरदस्त है. बच्चे ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी रईसी का भरपूर प्रदर्शन किया है.

04

मोम्फा जूनियर के पास ये पहली कार नहीं है. उसने कारों की एक पूरी फौज बना रखी है, जिसे वो चिड़ियाघर कहता है. उसके पिता इस्मालिया मुस्तफा Lagos Island में Mompha Burea De Change के सीईओ हैं और बेहद रईस आदमी हैं. वे इस रईसी को सोशल मीडिया पर शोकेस भी करते हैं और बच्चे ने भी पिता के इस शौक को अपना रखा है.

05

इस्लामिया मुस्तफा को अपने आलीशान घर, प्राइवेट जेट्स और सुपरकार्स को लोगों के सामने शो ऑफ करना अच्छा लगता है. उनकी एक से बढ़कर एक प्रॉपर्टीज़ नाइजीरिया और दुबई में मौजूद हैं. बच्चे के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी छोटी सी उम्र में हाई लाइफ के सारे फंडे दिखाई देते हैं.

06

मोम्फा जूनियर के अकाउंट पर महंगे कपड़े और महंगी चीज़ों की मानो दुकान सजी रहती है. उसके पिता का कहना है कि मोम्फा जूनियर का अपना घर है और वो महंगे ब्रांडेड कपड़ों से नीचे कुछ नहीं पहनता. बच्चे को अफ्रीका का सबसे अमीर लड़का माना जाता है, जो बड़ी ही शान-शौकत से ज़िंदगी जी रहा है. (All Photos Credit- Instagram/@mompha)

  • 06

    अफ्रीका का सबसे अमीर बच्चा ! 10वें जन्मदिन पर पापा ने गिफ्ट की 3 करोड़ की Lamborghini

    जन्मदिन तो हर किसी का खास होता है, लेकिन सबकी किस्मत मोम्फा जूनियर जैसी नहीं होती. भला किसे 10 साल की उम्र में लग्ज़री सुपरकार गिफ्ट में दी जाती है. बच्चे तो टॉयकार से ही खुश हो जाते हैं. मोहम्मद अवाल मुस्तफा नाम के इस बच्चे को उसके अरबपति पिता का भरपूर प्यार मिलता है. इस बार जन्मदिन पर पिता ने छोटे से बच्चे को लग्ज़री कार गिफ्ट कर दी.

    MORE
    GALLERIES