जन्मदिन तो हर किसी का खास होता है, लेकिन सबकी किस्मत मोम्फा जूनियर जैसी नहीं होती. भला किसे 10 साल की उम्र में लग्ज़री सुपरकार गिफ्ट में दी जाती है. बच्चे तो टॉयकार से ही खुश हो जाते हैं. मोहम्मद अवाल मुस्तफा नाम के इस बच्चे को उसके अरबपति पिता का भरपूर प्यार मिलता है. इस बार जन्मदिन पर पिता ने छोटे से बच्चे को लग्ज़री कार गिफ्ट कर दी.
इस्मालिया मुस्तफा नाम के अफ्रीकन अरबपति ने खुद ने अपने बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने चमकदार पीले रंग के लेसेज वाले जूतों में खड़े बच्चे के पीछे चमचमाती सुपरकार की तस्वीर पोस्ट की है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 84 लाख से भी ज्यादा है. उन्होंने लिखा है कि बच्चे के शूलेसेज़ के मैच करती हुई पीले रंग की लैम्बॉर्गिनी इस बार उसके जन्मदिन का तोहफा है.
बाप-बेटे दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. पिता ने 1.2 मिलियन फॉलोअर्स को अपने बेटे के जन्मदिन और उपहार के बारे में जानकारी दी. फैंस ने भी बच्चे को बधाई देते हुए कहा कि छोटे मिलिनेयर की किस्मत ज़बरदस्त है. बच्चे ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी रईसी का भरपूर प्रदर्शन किया है.
मोम्फा जूनियर के पास ये पहली कार नहीं है. उसने कारों की एक पूरी फौज बना रखी है, जिसे वो चिड़ियाघर कहता है. उसके पिता इस्मालिया मुस्तफा Lagos Island में Mompha Burea De Change के सीईओ हैं और बेहद रईस आदमी हैं. वे इस रईसी को सोशल मीडिया पर शोकेस भी करते हैं और बच्चे ने भी पिता के इस शौक को अपना रखा है.
मोम्फा जूनियर के अकाउंट पर महंगे कपड़े और महंगी चीज़ों की मानो दुकान सजी रहती है. उसके पिता का कहना है कि मोम्फा जूनियर का अपना घर है और वो महंगे ब्रांडेड कपड़ों से नीचे कुछ नहीं पहनता. बच्चे को अफ्रीका का सबसे अमीर लड़का माना जाता है, जो बड़ी ही शान-शौकत से ज़िंदगी जी रहा है. (All Photos Credit- Instagram/@mompha)
जावेद जाफरी की बेटी अलाविया हैं बेहद खूबसूरत, वायरल हो रहीं स्टार किड की PHOTOS
Buddha Purnima: पीएम मोदी ने किए भगवान गौतम बुद्ध के दर्शन, देखें नेपाल से लेकर कुशीनगर तक की फोटो
सोनल चौहान की बर्थडे पार्टी में अर्सलान गोनी के साथ पहुंचीं सुजैन खान- देखें PHOTOS
गर्मी से राहत के लिए ड्राइवर ने ऑटो के ऊपर शुरू की फार्मिंग, सवारी के साथ फल- सब्जी का भी आनंद