Small House is On Sale For 2 Crores: इंसान अपने लिए ऐसा घर चाहता है, जहां सारी सुख-सुविधाएं हों. खासतौर पर जब दो-ढाई करोड़ इंवेस्ट किए जा रहे हों, तो शानदार घर की ही उम्मीद रहती है. हालांकि आज आपको जिस घर के बारे में बताने जा रहे हैं, वो अपनी कीमत के हिसाब से इतना छोटा है कि आपको यकीन ही नहीं होगा कि इसकी कीमत करोड़ों में है.
ब्रिटेन की ये प्रॉपर्टी चर्चा में बनी हुई है क्योंकि आमतौर पर ऐसे घर के लिए शायद ही कोई इतने पैसे खर्च करना चाहेगा. इंसान सबसे पहले कनेक्टिविटी और मूलभूत सुविधाओं के बारे में सोचता है, जो इस घर के साथ बिल्कुल नहीं आती हैं. ये वीरान-बंजर जगह पर है और इसके आसपास कुछ भी नहीं है. हालांकि इसकी कीमत सुनकर आपका दिमाग खराब हो जाएगा. (Credit- Fisher Hopper)
उत्तरी इंग्लैंड में बना ये मकान 'यॉर्कशायर कॉटेज' नाम से जाना जाता है. हैरत की बात ये है कि इस तक पहुंचने के लिए न तो कोई सड़क है और न ही कोई आसपास रहता है. ऐसी सुनसान जगह बने हुए मकान की कीमत 3 लाख डॉलर यानि करीब ढाई करोड़ रुपये रखी गई है. हालांकि अब इस पर 50 हज़ार का डिस्काउंट दिया जा रहा है और मकान 2 करोड़ रुपये में बिक जाएगा. (Credit- Fisher Hopper)
अभी हैरान मत होइए क्योंकि आगे भी बहुत सी चीज़ें हैं, जो आपको आश्चर्य में डालेंगी. इस मकान तक पहुंचने के लिए आपको 20 मिनट की ट्रेकिग करनी होगी क्योंकि इससे पहले कोई पार्किंग नहीं है. ये रास्ता भी बंजर और पथरीला है. जितनी बार घर से निकलेंगे, एक्सरसाइज़ मुफ्त में होगी.(Credit- Fisher Hopper)
अब बात घर की सुख-सुविधाओं को लेकर करते हैं. दरअसल इस घर के साथ कोई सुविधा आती ही नहीं है. मकान में सिर्फ 3 कमरे हैं और डेल्स नेशनल पार्क की पहाड़ियों के बीच मौजूद है. यहां पर एक ज़माने में रेलवेकर्मी रहा करते थे और आज भी ये जगह रेलवे की ही देखरेख में है. यहां पहुंचने के लिए क्वाड बाइक से अच्छा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. (Credit- Fisher Hopper)
मेट्रो के मुताबिक ब्रिटेन की रियल-एस्टेट फर्म Fisher Hopper इसे बेचने का काम कर रही है. उसकी लिस्टिंग के मुताबिक यॉर्कशायर कॉलेज एक्सेसबिलिटी रोड से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है. यानि इतना तो आपको पैदल चलना ही है. ऐसे में स्वस्थ लोग ही इसे खरीदने के बारे में सोचें. (Credit- Fisher Hopper)
Fisher Hopper के मुताबिक ये ऐतिहासिक कॉटेज है क्योंकि विश्वयुद्ध के वक्त बनाए गए 3 कॉटेज में सिर्फ यही सुरक्षित है. लिस्टिंग के मुताबिक अगर आपको नेचर से प्यार है, तो ये प्रॉपर्टी अच्छी लगेगी. (Credit- Fisher Hopper)oth
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!