1. मिनटों में चमकाएं बर्तन
खाना बनाते समय अक्सर गैस की तेज आंच की वजह से बर्तन काले हो जाते हैं. उन्हें बर्तन धोने वाले साबुन से साफ करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन बर्तन के कालेपन को आप एल्युमिनियम फॉयल से हटा सकते है. हालांकि, इसका इस्तेमाल सिर्फ साधारण बर्तनों पर ही करें, तो कालापन के साथ-साथ तैलीयपन भी दूर हो जाता है. लेकिन इसका इस्तेमाल नॉन स्टिक बर्तनों पर ना ही करें.
2. कपड़े प्रेस करने में भी मददगार
अक्सर प्रेस करते समय हमें कपड़े को दोनों तरफ पलटना पड़ता है, लेकिन अगर आपके पास एल्युमिनियम फॉयल हो तो एक तरफ से भी आयरन करेंगे तो दोनों तरफ हीट रिफ्लेक्ट होगा और कपड़ा तेजी के साथ-साथ आसानी प्रेस हो जाएगा. इसके अलावा अगर आयरन में कोई दाग लगा है तो उसे भी यह साफ कर देता है.
3. फ्रीज में मीट रखने में आसानी
अगर फ्रीज के अंदर आप कच्चा मीट रखते हैं तो बदबू आना निश्चित है. लेकिन इससे आपको एल्युमिनियम फॉयल बचा सकता है. बस आपको कच्चे मीट को फॉयल में लपेटकर फ्रीज के अंदर रखना होगा.
4. फल भी रहेंगे बिल्कुल ताजे
अगर आपने फल काटकर छोड़ दिया है तो देखेंगे कि वह थोड़ी देर में ही काला हो जाता है. कई बार उसे देखकर खाने की इच्छा नहीं होती, लेकिन अगर आप कटे फल को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर रखते हैं तो वह बिल्कुल ताजा दिखेगा और उसे आप कई घंटों बाद भी आसानी से खा सकते हैं.
5. पौधों को करे प्रोटेक्ट
अक्सर पौधों में जब तेज धूप पड़ती है तो वह मुरझा से जाते हैं. ऐसे में आप इन पौधों के तने पर एल्युमिनियम फॉयल लपेट सकते हैं, इससे पौधे जल्दी मुरझाएंगे नहीं और साथ में तेजी से बढ़ेंगे भी. इसके अलावा टमाटर जैसे अन्य पौधों में जड़ के चारों ओर एल्युमिनियम फॉयल लगा देते हैं तो यह कीड़ों से भी रक्षा करता है.
6. चमकाएं चांदी के बर्तन
चांदी के बर्तनों के साथ दिक्कत यह होती है कि उन पर काले निशान बड़ी जल्दी लग जाते हैं, लेकिन इस काले दाग को आप एल्युमिनियम फॉयल के जरिए बिल्कुल साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और पानी की आवश्यकता होगी.
7. चाकू को बनाए धारदार
कई बार घर में सब्जी काटने वाले या अन्य इस्तेमाल वाले धारदार चाकू की धार कम हो जाती है. इसे आप घर बैठे एल्युमिनियम फॉयल के जरिए तेज कर सकते हैं. इसके लिए आपको एल्युमिनियम फॉयल को 7-8 बार फोल्ड करना होगा और फिर उससे चाकू को रगड़ेंगे तो उसकी धार पहले की तरह तेज हो जाएगी.
8. दर्द से दिलाए राहत
अगर आपके पैर को जोड़ों में दर्द है तो एल्युमिनियम फॉयल इसे भी छूमंतर कर सकता है. इसके लिए बस आपको सात दिनों तक सोने से पहले इसे जोड़ों पर लपेटना होगा, एक सप्ताह बाद आप पाएंगे कि दर्द दूर हो चुका है.
9. थकान को भगाए दूर
एल्यूमिनियम फॉयल थकान को भी दूर कर सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे? तो बता दें कि आपको एल्युमिनियम फॉयल को 3-4 घंटों के लिए फ्रीज में रखना होगा, इसके बाद निकालकर आप उसे अपने चेहरे, आंखों या फिर गाल पर लगाएं. कुछ ही देर में आपको थकान से राहत महसूस होने लगेगी.
10. जलने में दिलाए राहत
अगर आपके शरीर का कोई हिस्सा जल जाता है तो उसमें भी एल्युमिनियम फॉयल राहत देगा. बस आपको उस जले हुए हिस्से पर एल्युमिनियम फॉयल को रैप करना होगा. कुछ घंटे बाद उसे उतारकर ठंडे पानी से उस जगह को धो लें और फिर क्रीम लगा लें. जलन में काफी राहत मिलेगी.
IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
रामानंद सागर की पड़पोती का BOLD अवतार देख थम गईं फैंस की सांसें, फोटो पर हुई कमेंट्स की बरसात
हर क्षेत्र की अग्रिम पंक्ति में महिलाएं नेतृत्व दे रही हैं: ओम बिरला
IND vs AUS: मैच से कुछ घंटे पहले वाशिंगटन सुंदर को अपने डेब्यू का चला पता, फिर किया कमाल