बता दें कि OnlyFans नाम की एक वेबसाइट इन दिनों अमेरिका और यूरोप में काफी लोकप्रिय है. यहां महिलाएं अपने फोटोग्राफ और वीडियो बेच कर लाखों की कमाई कर रही है. ब्रिटिश अखबार डेली स्टार से बातचीत करते हुए एक मॉडल ने दावा किया है कि कई टीचर्स इस काम में शामिल हैं और इन पर एक्शन लेने की तैयारियां चल रही है.
दो बच्चों की मां और पूर्व टीचर सारा ज्यूरी के मुताबिक अमेरिका में टीचिंग जॉब में पैसे कम हैं. ऐसे में उनके लिए घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो जाता है. सारा को भी पिछले दिनों एडल्ट साइट ज्वाइन करने के चलते स्कूल से निकाल दिया गया था. लेकिन उनके मुताबिक अब फुलटाइम काम करने के चलते उन्हें ज्यादा कमाई हो रही है.
इस वजह से आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता
रानी चींटी के पास है बढ़ती उम्र को धीमी करने का राज!
जज्बे को सलाम: करंट ने छीन लिए दोनों हाथ, फिर भी हौसला बरकरार, देती है परेशानियों को मात
PHOTOS: महज फोटो देखकर अपना दिल हार बैठा था यह बाहुबली, बड़ी दुश्वारियों से मुकाम पा सकी लव स्टोरी