हाल ही में अमेरिका में एक फोटोग्राफी कंप्टीशन हुआ जिसमें थीम थी वहां के नेशनल पार्क. कई लोगों ने अमेरिका के राष्ट्रीय उद्यानों से जुड़ी तस्वीरें क्लिक कीं. पहली बार हुए एनुअल नेचर बेस्ट फोटोग्राफी नेशनल पार्क्स फोटो कंप्टीशन में 3000 से ज्यादा लोगों ने फोटो क्लिक कर के भेजी थीं. इन में से 20 तस्वीरों को सबसे खूबसूरत तस्वीर चुना गया. इस सभी 20 तस्वीरों को विजेता घोषित किया गया. आज हम आपको उन्हीं तस्वीरों की झलक दिखला रहे हैं. (फोटो: dailymail.co.uk)
भारतीय मूल के फोटोग्राफर थॉमस विजयन की ये तस्वीर टॉप-20 तस्वीरों में शामिल है. थॉमस अब कनाडा में रहते हैं. उनकी इस तस्वीर में दो ग्रिजली भालू पानी में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को अलास्का के कटमाई नेशनल पार्क में खींचा गया है. (फोटो: dailymail.co.uk)
अमेरिका के येलो स्टोन नेशनल पार्क में स्थित हेडन वैली में काफी बाइसन जानवर पाए जाते हैं. बाइसन की कतार में चलते इस तस्वीर को सबसे खूबसूरत तस्वीरों में शामिल किया गया है. तस्वीर को सिंडी गॉइडेल ने क्लिक किया है. (फोटो: dailymail.co.uk)
अमेरिका के कैनियनलैंड्स नेशनल पार्क में इस तस्वीर को खींचा गया है. तस्वीर को ब्रायन राइट ने खींचा है. (फोटो: dailymail.co.uk)
अमेरिका के ग्रैंड टीटॉन नेशनल पार्क में इस तस्वीर को क्रिस्टीन लिंड्से ने खींचा है. तस्वीर को भोर में सूर्योदय के वक्त खींचा गया है. (फोटो: dailymail.co.uk)
इलियट मैकग्यूकन ने अमेरिका के योजिमाइट नेशनल पार्क में इस योजिमाइट वॉटरफॉल की तस्वीर को खींचा है. इसे कंप्टीशन में फाइनलिस्ट तस्वीरों में शामिल किया गया है. (फोटो: dailymail.co.uk)
वॉशिंग्टन के ओलंपिक नेशनल पार्क में खींची गई ये खूबसूरत तस्वीर भी टॉप-20 लिस्ट में शामिल है. हैरी लिटमैन ने तस्वीर खींची है. (फोटो: dailymail.co.uk)
कैलिफोर्निया के रेड वुड नेशनल पार्ट में इस तस्वीर को खींचा गया है. जूलिया राओ ने इस तस्वीर को क्लिक किया है. (फोटो: dailymail.co.uk)
हैरी लिटमैन की एक और तस्वीर ने कंप्टीशन की टॉप-20 फोटोज में जगह बनाई है. उन्होंने ये फोटो अमेरिका के अकेडिया नेशनल पार्क में खींची है. (फोटो: dailymail.co.uk)
पेड़ के तने के बीच बैठे इन तीन उल्लुओं की तस्वीर को इरीन ग्रीनबर्ग ने खींचा है. तस्वीर को ग्रैंड टीटन नेशन पार्क में खींचा गया है. (फोटो: dailymail.co.uk)
अमेरिका के आरक्स नेशनल पार्क में इस तस्वीर को केविन कॉबिंस्की ने क्लिक किया है. (फोटो: dailymail.co.uk)
टेनेसी के ग्रेट स्मोकी नेशनल पार्क में खींची गई इस तस्वीर को भी सबसे खूबसूरत तस्वीरों की लिस्ट में शामिल किया गया है. तस्वीर को क्रिस्टीन लिंडसे ने क्लिक किया है. (फोटो: dailymail.co.uk)
फ्लोरिडा के एवरग्लेड्स नेशनल पार्क में पक्षी के परिवार की ये तस्वीर कार्लोस कारिनो ने खींची है. (फोटो: dailymail.co.uk)
फोटोग्राफर स्टीव अल्टरमैन की ये खूबसूरत तस्वीर भी इस कंप्टीशन की टॉप-20 तस्वीरों में शामिल है. वर्जीनिया के ग्रेट फॉल्स पार्क की है. (फोटो: dailymail.co.uk)
एरिजोना के ग्रैंड कैनियन नेशनल पार्क में एक वॉटर स्पोर्ट के दौरान फोटोग्राफर केरिक जेम्स ने इस तस्वीर को क्लिक किया है. (फोटो: dailymail.co.uk)
अलास्का के क्लार्क नेशनल पार्क में मेलोडी लाइटल ने इस तस्वीर को खींचा है. तस्वीर में लाल लोमड़ी किसी कीड़े पर नजरें गड़ाए दिख रही है. (फोटो: dailymail.co.uk)
अमेरिका के जियॉन नेशनल पार्क में इस तस्वीर को गैरेट स्यूरी ने खींचा है. इसमें दो भेड़ पहाड़ के कोने पर खड़ी नजर आ रही हैं. (फोटो: dailymail.co.uk)
रॉकी माउंटेन नेशनल पार्क में एल्क जानवर और उसके बच्चे की खींची गई इस तस्वीर को टॉप-20 तस्वीरों में शामिल किया गया था. एल्क हिरण की प्रजाती का ही जानवर है. तस्वीर को सुसैन प्रोपर ने खींचा है. (फोटो: dailymail.co.uk)
येमी सन ने कैनियनलैंड्स नेशनल पार्क में उगते हुए सूरज की ये तस्वीर खींची है. (फोटो: dailymail.co.uk)
योजिमाइट नेशनल पार्क की इस तस्वीर को केविन शी ने खींचा है. फरवरी के महीने में डूबते हुए सूरज की रोशनी वॉटरफॉल पर पड़ती है जिससे पानी जगमगाने लगता है. (फोटो: dailymail.co.uk)
फोटोग्राफर नेविव फैरेल रूडॉक ने प्रॉन्गहॉर्न हिरन की ये तस्वीर विंड केव नेशनल पार्क में खींची थी. (फोटो: dailymail.co.uk)
PHOTOS : इंदौर का जीरो वेस्ट वार्ड देखकर उत्तराखंड की टीम बोली- वाह!! क्या बात है
अहान शेट्टी बिलकुल अपने पापा सुनील शेट्टी की तरह ही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं PICS
सॉन्ग 'नदियों पार' के बाद, अब धमाल मचा रही जाह्नवी कपूर की PICS पर भी डालिए नजर
PHOTOS: इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं Aditi Rao की ये फोटोज, फैशन मैगजीन के कवर पेज पर आईं नजर