मरने के बाद भी जिंदा रहती है डेड बॉडी, दिमाग भी करता है काम, जानिए मौत के बाद क्या-क्या होते हैं बदलाव!

Which Part of Body Lives After Death: इंसान की मौत के बाद क्या उसका शरीर तुरंत ही काम करना बंद कर देता है या फिर कुछ अंग अपना काम करते रहते हैं? वैसे आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मरने के बाद शरीर की सारी क्रियाएं और प्रतिक्रियाएं रुकती नहीं हैं बल्कि लंबे समय तक ये कार्य करती रहती हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर कौन से वो अंग हैं, जो प्राण छोड़ने के घंटों बाद भी सक्रिय रहते हैं.

First Published: