हममें से कुछ लोगों को तो भगवान बिल्कुल परफेक्ट बनाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कुदरती तौर पर कुछ कमियां मिलती हैं. ऐसे में मुद्दा ये होता है कि इंसान अपनी खामियों को लेकर रोता रहे या फिर कुछ ऐसा रास्ता निकाले, जो उसे कामयाबी दिलाए. कुछ ऐसी राह ढूंढ निकाली विक्टोरिया सैल्सेडो ने. लोग जिन हालात में जीना छोड़ देते हैं, उनमें विक्टोरिया ने हिम्मत नहीं हारी.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक विक्टोरिया सैल्सेडो (Victoria Salcedo) जन्मजात तौर पर ऐसी नहीं थीं. 6 साल की उम्र में उनके साथ एक हादसा हुआ, जिसने उनके दोनों हाथ और एक पैर उनसे छीन लिया. उन्होंने गलती से बिजली का तार छू लिया था, जिसके बाद वो बुरी तरह जल गई थी. इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उसके दोनों हाथ और एक पैर को काटा था.
विक्टोरिया अपने प्रोस्थेटिक लेग के सहारे वर्कआउट भी करती हैं. वे अपने वीडियो और अपने जीवन से उन लोगों को हौसला देना चाहती हैं, जो इन हालात से गुजर रहे हैं और कई बार हिम्मत हार देते हैं. वे ऐसे लोगों को ज़िंदगी को अपनी शर्तों पर जीने का उत्साह देना चाहती हैं. (All Photos Credit-Instagram/vicco_salcedo)
कितनी बड़ी हो गई मोहम्मद शमी की बेटी, साड़ी में तस्वीर हो रही वायरल
कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका, पहले नहीं अब दूसरे स्थान के लिए जंग
Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने एक्स वाइफ दलजीत कौर से की थी मारपीट, दर्दनाक है किस्सा, जानें क्यों टूटा रिश्ता?
ये है सबसे सस्ती और दमदार एसयूवी! रिश्तेदार हों या पड़ोंसी, देखते ही करेंगे तारीफ