Home / Photo Gallery / ajab-gajab /turkey world most weird cappadocia hair museum story will leave you in shock

बेहद अजीबोगरीब जगह, जहां महिलाएं काटकर टांग देती हैं अपना ये हिस्सा, गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

Weird Place: आपने दुनिया में तमाम अजीबोगरीब जगह के बारे में सुना होगा. पर आज हम जिस जगह के बारे में बताने जा रहे हैं उसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे. आप भी चौंकेंगे जरूर. तुर्की में एक जगह है कैपाडोसिया. यहां एक खूबसूरत हेयर म्‍यूजियम है, जहां दीवारों पर महिलाओं के बाल टंगे हुए हैं. जानिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल इस अनोखे म्यूजियम के बारे में...

01

कैपाडोसिया एक बेहद खूबसूरत शहर है. यहां आपको बड़े-बड़े गुब्बारे उड़ते दिखाई देंगे जो सूर्य की चमकती रोशनी में और भी खूबसूरत नजर आते हैं. यह इस शहर की शान हैं और इसे देखने के लिए पिछले साल 40 लाख से ज्‍यादा पर्यटक आए थे. पर यह शहर एक और चीज के लिए मशहूर है. दुनियाभर से मह‍िलाएं यहां आती हैं. जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. (Photo-canva)

02

यहां एक अजीबोगरीब हेयर म्यूजियम है, जो अवनोस शहर में स्थित है. इसकी स्थापना गैलीप ने की थी जो अपने उपनाम चेज़ गैलीप के लिए जाने जाते थे. इस म्यूजियम में हर साल हजारों पर्यटक आते हैं. यहां आपने वाले टूरिस्‍ट अपने शरीर का एक हिस्‍सा यहां छोड़ जाते हैं. यह इतना मशहूर है कि दुनिया के 15 सबसे अजीब म्यूजियम में यह छठें नंबर पर आता है. यहां 16000 से ज्यादा महिलाओं के बाल मौजूद हैं. (Photo-twi...

03

म्यूजियम की एक दिलचस्प कहानी है. तकरीबन 35 साल पहले फ्रांस की एक महिला कैपाडोसिया घूमने आई थी. एक फ्रांसीसी महिला यहां आई थी. वहां उसकी मुलाकात पत्थरों को काटने वाले एक शख्स से हुई. करीब 3 महीने तक महिला तुर्की में रहती हैं और इस दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. (Photo-twitter-@salam_zx)

04

फ्रांसीसी महिला के जब जाने का वक्त आया तो उसने निशानी के तौर पर अपने बालों को काटकर वर्कशॉप की दीवार पर टांग दिया. इसके बाद जो भी महिला यहां आती है और इस कहानी को सुनती है, वह दीवार पर अपने बाल काटकर टांग देती है. इस वजह से यह जगह हेयर म्यूजियम में तब्दील हो गई. (Photo-canva)

05

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में साल 1998 में इस म्यूजियम का नाम शुमार हो चुका है. अपने जाने के दौरान जिस जगह एक महिला ने बाल काटकर टांग दिए, वह जगह आज तमाम महिलाओं के बालों से भरा पड़ा है. हर साल इस म्यूजियम के मालिक और फाउंडर गैलीप पर्यटकों के बीच एक लॉटरी का आयोजन करते हैं और 20 भाग्यशाली लोगों को कप्पाडोसिया की यात्रा करवाते हैं. (Photo-twitter-@salam_zx)

06

जैसे ही आप म्‍यूजियम में प्रवेश करेंगे, आप देखेंगे कि फर्श को छोड़कर हर सतह बाल-स्मृति चिन्हों और उनके साथ लगे नोटों से ढकी हुई है. कुछ महिलाओं ने इस जगह को इतना खास माना कि अमर होने के लिए अपनी तस्वीर भी छोड़ दी. (Photo-twitter-@salam_zx)

07

यहां आने वाली हर मह‍िला से तो उम्‍मीद नहीं की जाती कि वह अपने बालों का ह‍िस्‍सा दान करे पर अगर आप करना चाहें तो आपको कैंची, कागज, कलम और टेप आदि उपलब्‍ध कराए जाते हैं. (Photo-canva)

  • 07

    बेहद अजीबोगरीब जगह, जहां महिलाएं काटकर टांग देती हैं अपना ये हिस्सा, गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

    कैपाडोसिया एक बेहद खूबसूरत शहर है. यहां आपको बड़े-बड़े गुब्बारे उड़ते दिखाई देंगे जो सूर्य की चमकती रोशनी में और भी खूबसूरत नजर आते हैं. यह इस शहर की शान हैं और इसे देखने के लिए पिछले साल 40 लाख से ज्‍यादा पर्यटक आए थे. पर यह शहर एक और चीज के लिए मशहूर है. दुनियाभर से मह‍िलाएं यहां आती हैं. जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. (Photo-canva)

    MORE
    GALLERIES