जमीन के अंदर बसा ये टाउन दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया है. एडिलेड शहर से 846 किलोमीटर दूसर बसे इस टाउन का नाम कूबर पेडी (Coober Pedy) है. दरअसल, यहां दुर्लभ रत्न ओपल की कई खदानें हैं. खदान के लिए आए मजदूरों ने ही इस अंडरग्राउंड टाउन में रहना शुरू कर दिया था. इस अंडरग्राउंड टाउन में बना पूरा सिस्टम खुदाई के काम को आसान बनाने के लिए ही तैयार किया गया था. अब यहां लोग इसके अंडरग्राउंड घरों में ही रहते हैं.
जमीन, समुद्रतटीय और पहाड़ों पर बसे गांव-कस्बों के उलट इस टाउन में जमीन के अंदर ही घर-मकान और चर्च भी हैं. वहीं, यहां रहने वालों की सुविधाओं के लिए इस अंडरग्राउंट टाउन में मॉल, दुकानें और स्कूल भी हैं. इस खदान में कमरों से लेकर इंसानी जरूरत की ज्यादातर चीजें बनाने का काम खान मजदूरों ने ही किया था.
Border Gavaskar Trophy में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाले 3 प्लेयर्स मचाएंगे तबाही! जानें टॉप पर कौन?
Photos: 'जय कुतिया महारानी मां', देखिए यूपी के इस अनोखे मंदिर की तस्वीरें
Shaheen Afridi Wedding : निकाह के बाद रोमांटिक हुए पाक पेसर….बेगम संग खिंचवाई इंटीमेंट तस्वीरें…आपने देखी क्या?
इस वजह से आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता