कैलिफोर्निया में प्रशासन द्वारा आल्ट्रासाउंड मशीनों की खरीद को लेकर एक नियम बनाया गया था, जिसके तहत जिनके पास क्लिनिकल ट्रायल की जानकारी होगी, वैसे लोग ही आल्ट्रासाउंड मशीन खरीद सकते हैं. चूंकि, इस लॉ के पास होने से ठीक पहले टॉम क्रूज ने साल 2006 में इस मशीन को अपनी पत्नी के प्रेग्नेंसी के दौरान खरीदा था, जिसके बाद इस कानून का नाम भी टॉम क्रूज लॉ हो गया था.
अमेरिका की मशहूर सिंगर बियॉन्से के नाम पर मक्खी की एक प्रजाति का नाम रखा गया है. हॉर्स फ्लाय को बियॉन्से हॉर्स फ्लाय कहा जाता है. ऑस्ट्रेलियन नेशनल इंसेक्ट कलेक्शन के रिसर्चर ब्रायन लेसर्ड ने हॉर्स फ्लाय का नाम बियॉन्से के नाम पर इसलिए रखा क्योंकि मक्खी के पेट पर सुनहरे बाल बियॉन्से के एक गीत की याद दिलाते हैं और मक्खी को 'डीवा' जैसा अवतार देते हैं. (बियॉन्से के इंस्टाग्राम से)
जब हजारों साल पुराने जीवाश्म की खोज हुई, जिसके कैंची जैसे नाखुन थे, तो वैज्ञानिकों को 1990 में रिलीज हुई फिल्म एडवर्ड सिजरहैंड में जॉनी डेप के किरदार की याद आ गई. बस फिर क्या, वैज्ञानिकों ने उस जीवाश्म का नाम जॉनी डेप फॉसिल रख दिया. ये जीवाशम झींगा मछली और बिच्छू से जुड़ी प्रजाति का था जो विलुप्त हो चुका है. अब उसका नाम हमेशा Kooteninchela deppi रहेगा.(फोटो: phys.org)
एक तरह का फर्न या पौधे का नाम अमेरिकी सिंगर लेडी गागा के नाम पर रखा गया था. दरअसल उस फर्न का डीएनए सीक्वेंस था (Guanine, Adenine, Guanine, Adenine) जिसके पहले अक्षरों को लेकर उसका नाम रखा गया 'गागा'. लेडी गागा के 2010 के एक कॉस्ट्यूम से ये फर्न काफी मिलता जुलता था, इस लिए भी इसका नाम गागा रखा गया.(फोटो: national geographic)
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने लोगों पर लुटाए लाखों, क्रू मेंबर्स को बांटे 130 सोने के सिक्के, खर्च की मोटी रकम
लाइसेंस है... इंजेक्शन लिए हैं क्या? ऑडी खरीदने पर ट्रोल हुईं 13 साल की रीवा अरोड़ा, 'उरी' की एक्ट्रेस से चिढ़ गए लोग!
सूर्य देव होंगे प्रसन्न तो बन जाएंगे आपके सब बिगड़े काम, करें ये 7 आसान उपाय
Chaitra Navratri: सौभाग्य, पुत्र, तंत्रसिद्धि... हर मनोकामना पूरी करती हैं मां! यहां करें विशेष दर्शन