पुरुष हो या औरत, हर इंसान की जिंदगी मुश्किलों से भरी होती है. मगर वो मुश्किलें तब और बढ़ जाती हैं जब इंसान का लिंग निर्धारित ना हो. यानी वो एक ट्रांसजेंडर (Famous transgenders of India) हो. हमारे समाज में ट्रांसजेंडरों को हेय दृष्टि से देखा जाता है. ऐसे में उनके लिए बड़ा मुकाम हासिल कर पाना काफी चुनौतीपूर्ण है. मगर भारत में कई ऐसे ट्रांसजेंडर रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से बड़ा मुकाम हासिल किया है. आइए ऐसे ही 8 समलैंगिकों के बारे में बात करें जो आज काफी फेमस हैं.
सत्यश्री शर्मीला (Sathyasri Sharmila) भारत की पहली ट्रांसजेंडर वकील (India's first transgender lawyer) हैं. उन्होंने वकालत पढ़ने का निर्णय इसलिए किया जिससे वो अन्याय के खिलाफ लड़ सकें. वो तमिलनाडु राज्य की हैं जहां शिक्षितों की संख्या काफी ज्यादा है. इसके बावजूद उन्हें काफी आलोचना और शोषण का सामना करना पड़ा.
अक्टूबर 2017 में 29 साल की जोयिता मंडल (Joyita Mondal) भारत की पहली ट्रांसजेंडर जज (India's first transgender judge) बनी थीं. उन्हें नॉर्थ बंगाल की लोक अदालत में जज के तौर पर नियुक्त किया गया था. ट्रांसजेंडरों के हक के लिए काम करने वाले संगठनों के साथ काम करते वक्त ही वो कानून की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित हुई थीं.
भारत की पहली ट्रांसजेंडर कॉलेज प्रिंसिपल: विवेकानंद सतोबर्शिकी महाविद्यालय में एसोशिएट प्रफेसर के पद पर काम कर चुकीं मनाबी बंदोपाध्याय (Manabi Bandopadhyay) भारत की पहली ऐसी कॉलेज प्रिंसिपल बनीं जो ट्रांसजेंडर (India's first transgender college principal) है. साल 2015 में वो कृष्णानगर महिला कॉलेज की प्रिंसिपल बनी थीं. इसके अलावा वो भारत की पहली ट्रांसजेंडर भी हैं जिसके पास पीएचडी की डिग्री है.
दिशा पाटनी ने पहनी NET की साड़ी तो हैरान रह गए यूजर, मजेदार कमेंट्स की आई बाढ़, देखें PICS
रणबीर कपूर के साथ फिर सामने आईं वाणी कपूर की PHOTOS, दिखी दोनों की गजब की केमिस्ट्री
हूबहू रेखी की तरह दिखती हैं उनकी भांजी प्रिया सेल्वाराज, PICS देख बोलते हैं फैंस- 'मुस्कान भी मिलती है'
PHOTOS: संगीतकार इलैयाराजा, उड़नपरी पीटी उषा समेत 4 राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम मोदी ने खुद दी जानकारी