इनका नाम अमो हाजी है. वह ईरान में रहते हैं. उनकी उम्र 87 साल है. वह पिछले 67 साल से नहाए नहीं हैं. (Pic- zmescience.com)
अमो हाजी के ना नहाने का कारण है कि उन्हें पानी से डर लगता है. उन्हें इस बात का भी डर रहता है कि अगर वह नहाएंगे तो वह बीमार हो जाएंगे. उनका मानना है कि सफाई उन्हें बीमार बना देगी.(Pic- zmescience.com)
हाजी का खानपान भी चौंकाने वाला है. उन्हें खाने में जानवरों का सड़ा हुआ मांस पसंद है. उन्हें खासकर पॉर्कुपाइन का मांस अच्छा लगता है. वह कभी कभी पांच सिगरेट एक साथ जलाकर पीते हैं. (Pic- zmescience.com)
उन्हें स्मोकिंग अच्छी लगती है. लेकिन वह अमूमन एक पूराने पाइप के जरिये जानवरों का सूखा मल जलाकर उसे स्मोक करते हैं. (Pic- zmescience.com)
अमो हाजी सर्दियों में ठंड से बचने के लिए हेलमेल पहनते हैं. वह अपने बाल आग जलाकर काटते हैं. वह कार के शीशे में खुद को देखते हैं. (Pic- zmescience.com)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवावस्था में भावनात्मक घटनाओं के कारण अमो हाजी ने ऐसी जिंदगी जीना शुरू किया था. (Pic- facebook)