सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी विचित्र चीज़ें वायरल होने लगती हैं जो यूजर्स को हैरान कर देती हैं. ऐसे ही एक घर की तस्वीर जापान के सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस घर का आकार मशरूम की तरह है. जो भी इस घर को देख रहा है वो इसे देखता ही रह जा रहा है. शायद यही कारण है कि इस इस घर की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.
घर की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जापानी यूजर यूको मोहरी ने पोस्ट किया था और ट्विटर पर इसे अबतक 21 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं. घर की खासियत ये है कि ये घर सिर्फ कंक्रीट की पतली सीढियों पर टिका हुआ है. दूर से देखने पर ये मशरूम की तरह दिखाई देता है. इस घर को देखकर लोग इसलिए भी हैरान हुए क्योंकि ये जापान जैसे देश में है जहां भूकंप आना आम सी बात है.
वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसे सच नहीं माना और एडिटेड बताया मगर एक ट्विटर यूजर ने इस घर की गूगल अर्थ के माध्यम से तस्वीरें साझा कीं जिससे लोगों को यकीन हो गया कि ये घर असली है.
आपको बता दें कि ये घर जापान के तकशिमा सिटी में स्थित है. लोगों के बीच ये घर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Photos: दिल्ली में किसानों का जमकर हंगामा, पुलिस से कई जगह झड़प
Republic Day: आसमान में दिखी भारत की ताकत, राफेल समेत गरजे कई विमान
Republic Day 2021: लद्दाख में माइनस 25 डिग्री तापमान में ITBP जवानों ने मनाया गणतंत्र दिवस
वरुण धवन और नताशा की इन तस्वीरों को कहीं आपने तो नहीं कर दिया मिस, देखें Unseen Pics