बाबा वैंगा (Baba Vanga 2023 predictions) बल्गेरिया की भविष्य बताने वाली महिला थी जो बचपन से ही दृष्टिहीन थीं. 2023 के लिए भी बाबा वैंगा ने कुछ ऐसी भविष्यवाणियां की हैं जो बेहद हैरान करने वाली हैं.
साल 2022 खत्म होने को है. किसी के लिए ये साल अच्छा बीता तो किसी के लिए खराब. दुनिया के तमाम देशों के लिए भी ये साल चुनौतियों भरा था. रूस-यूक्रेन का युद्ध हो या फिर कोविड की मार, कहीं हादसे, कहीं आर्थिक बदहाली, कहीं दंगे तो कहीं अत्याधिक तरक्की. इस साल ने लोगों को सब कुछ दिखाया. पर हर कोई जानना चाहता है कि अगला साल कैसा होता. अब यूं तो भविष्य के बारे में सही-सही जान पाना असंभव है पर कई ल...
Vangeliya Pandeva Gushterova उर्फ बाबा वैंगा (Baba Vanga 2023 predictions) बल्गेरिया की भविष्य बताने वाली महिला थी जो बचपन से ही दृष्टिहीन थीं. उनकी मौत यूं तो साल 1996 में हो गई थी मगर उन्होंने साल 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते कई सालों में उनके द्वारा की गई बहुत सी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. 2023 के लिए भी बाबा वैंगा ने कुछ ऐसी भविष्यवाणियां की है...
साल 2023 के लिए बाबा वैंगा ने 4 भविष्यवाणियां की थीं. इनमें सबसे पहला है जैविक हथियारों का इस्तेमाल. इस साल रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध देखने को मिला जो अभी भी जारी है. ऐसे में बहुत से लोगों का अंदाजा है कि रूस जैविक हथियार का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि, फिलहाल ये सिर्फ अंदाजे हैं पर बाबा वैंगा ने तो इस बात की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी कि इस साल सबसे ज्यादा जैविक हथियारों का इस्तेमाल ...
दूसरी भविष्यवाणी धरती पर बाहर से आने वाले खतरे से जुड़ी है. बाबा वैंगा ने भविष्यवाणी में बताया था कि इस साल सोलर स्टॉर्म यानी सौरमंडल के तूफानों का खतरा धरती पर भी पड़ेगा. अगर ऐसा होता है तो सैटलाइट, इंटरनेट सुविधाएं बिजली के ग्रिड आदि बंद हो सकते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
उनकी तीसरी भविष्यवाणी लैब में पैदा होने वाले बच्चों से जुड़ी है. हाल ही में एलन मस्क ने ये घोषणा की थी कि उनकी कंपनी द्वारा निर्मित न्यूरालिंक ब्रेन चिप दिमाग में लगने के लिए तैयार हो चुकी है. इससे ये माना जा सकता है कि इंसान और मशीन के बीच का फर्क खत्म हो जाएगा. पर बाबा वैंगा की भविष्यवाणी के अनुसार इंसान अब एक कदम और आगे जाते हुए लैब में अपने बच्चों के स्किन कलर, और उनके स्वभाव को भी ...
बाबा वैंगा ने साल 2023 की घोषणा करते हुए ये भी कहा था कि इस साल धरती का ऑर्बिट यानी धरती की कक्षा भी बदल जाएगी. उन्होंने दावा किया था कि ऑर्बिट बदल जाने से धरती के मौसम पर अचानक से प्रभाव पड़ेगा और लोगों की जान भी जा सकती है. तपमान भी बढ़ या घट सकता है वहीं रेडिएशन का लेवल भी धरती पर बढ़ सकता है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)