आपने जंगल की बड़ी और खूंखार बिल्लियों को तो देखा ही होगा. शेर, बाघ, चीता, तेंदुआ, जैगुआर आदि जैसे जीव खतरनाक शिकारी होते हैं और भागने में भी काफी तेज हैं. पर इनमें से सबसे तेज तेंदुआ होता है जिसकी टॉप स्पीड (Top speed of cheetah) 101 किलोमीटर प्रति घंटे है. पर क्या आप जानते हैं कि चीता दुनिया का सबसे तेज (fastest creature top speed) जीव नहीं है. बल्कि वो एक चिड़िया है जिसकी टॉप स्पीड (Fastest animal on Earth) किसी स्पोर्ट्स कार से भी ज्यादा है. (फोटो: Canva)
हम बात कर रहे हैं पेरेग्रीन फैल्कन (Peregrine falcons) की. ये दुनिया का सबसे तीज जीव है जो अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों पर पाए जाते हैं. कुछ सालों पहले तक ये पक्षी विलुप्त होने के कगार पर आ गया था क्योंकि इंसानों से डीडीटी जैसे जहरीले पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था. 1972 में जब डीडीटी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया, तब फिर इस पक्षी की आबादी बढ़ने लगी. (फोटो: Canva)
इनका कद छोटा और बहेद हल्का होता है. एयरोडायनैमिक डाइविंग की वजह से ये इतनी तेज स्पीड हासिल कर लेते हैं. इस जीव की नाक के छेद की बनावट पतली हड्डी से स्पायरल आकार की बनी होती है जिसे छोटे ट्यूबर्कल्स कहते हैं. इसका फायदा ये होता है कि स्पायरल होने की वजह से हवा सीधे ना जाकर गोल घूमकर नाक में जाती है, जिससे फेफड़े खराब नहीं होते हैं और ये आसानी से तेज रफ्तार में डाइव कर लेते हैं. (फोटो: Canva)
पक्षी की आंखों में निक्टेटिंग मेंब्रेन होता है जो डाइव के दौरान आंखों को भी सुरक्षित रखता है. इस पक्षी की नजर भी कमाल की होती हैं. इनकी विजुअल प्रोसेसिंग स्पीड 129 हर्ट्ज है जो दूसरे किसी भी जीव की तुलना में सबसे ज्यादा है. इसी वजह से ये 129 फ्रेम प्रति सेकेंड देख सकता है. इंसान की विजुअल प्रोसेसिंग स्पीड 60 हर्ट्ज होती है. (फोटो: Canva)
पक्षी के शिकार करने का तरीका भी अनोखा है. शिकार के दूर से देखने के बाद ये बेहद तेज गति में डाइव करता है पर इतनी तेज स्पीड में पक्षी अपने शिकार को भी मार सकता है और खुद की जान भी गंवा सकता है. इस वजह से वो जैसे-जैसे शिकार के नजदीक पहुंचता है, अपने पंख को तेजी से फड़फड़ाता है जिससे उसकी गति धीमी हो जाती है. (फोटो: Canva)
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कप्तान की बेटी से की शादी, दुनिया के कई खिलाड़ी हैं रिश्तेदार, कुछ का हुआ दर्दनाक अंत
अमेरिका में आर्कटिक ब्लास्ट से हालात बदतर, -79 डिग्री ठंड से लॉकडाउन जैसी स्थिति, स्कूल बंद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग XI में 6 नाम तय, बाकी 5 जगह के लिए जबरदस्त टक्कर
Border Gavaskar Trophy में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने वाले 3 प्लेयर्स मचाएंगे तबाही! जानें टॉप पर कौन?