सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसी जगह है, जहां लोग कई तरह की चीजें शेयर करते हैं. कभी फनी फोटोज (Funny Photos) सामने आते हैं तो कभी शॉकिंग (Shocking Photos). हालांकि, एक और तस्वीर की केटेगरी है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. इसे कहते हैं ऑप्टिकल इल्यूशन (Optical Illusion). यानी वैसी तस्वीरें जो पहली बार में कुछ दिखती है. लेकिन जब इन्हें गौर से देखा जाए, तो मामला पूरी तरह पलट जाता है. ये फोटोज लोगों को कन्फ्यूज (Confusing Photos) कर देते हैं. Borepanda ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑप्टिकल इल्यूशन की कुछ तस्वीरें शेयर की. इन्हें देखने के बाद आपके दिमाग की भी बत्ती जल जाएगी.
पहली नजर में शायद आपको भी लग रहा होगा कि इस शख्स की हेयरस्टाइल तो अद्भुत है. लेकिन जरा दुबारा तस्वीर पर गौर फरमाइए. असल में पीछे के पेड़ की वजह से शख्स की तस्वीर ऐसी आई है.
पहली नजर में आपको भी ऐसा लगेगा जैसे ग्रिल में चिकन पकाए जा रहे हैं. लेकिन असल में तो ये भूरे-भूरे पिल्ले हैं.
इसे मखमली रजाई समझकर आप भी कन्फ्यूज हो गए होंगे. लेकिन गौर से देखने पर समझ आएगा कि ये कोई कंबल नहीं, बल्कि Shar-Pei प्रजाति के कुत्ते का मुंह है.
गार्डन में ऐसी कोई चीज दिख जाए तो कोई भी डर जाए. कटे हुए हाथ जैसी दिख रही ये चीज गार्डन में उगी सब्जी है.
क्या ये डेंटिस्ट द्वारा उखाड़े गए दांत हैं? जी नहीं, गौर से देखिये. ये असल में सफ़ेद रंग की शिमलामिर्च है, जिसके बीच में टमाटर काट कर डाले गए हैं.
क्या नाली में गिरती गंदगी ऐसी नजर आ रही है? जी नहीं, एक हंस ने अपनी गर्दन पाइप में डाली जिसकी तस्वीर ने दिमाग का बैंड बजा दिया.