सोचिए आपकी कार में आपको एक मधुमक्खी दिख जाए, तो क्या होगा? बेशक आप हैरान हो जाएंगे. हैरान होना लाजमी भी है क्योंकि मधुमक्खियों के डंक से हर कोई डरता है. लेकिन अगर आपकी कार में एक, दो या दस मधुमक्खियां नहीं, 15 हजार मधुमक्खियां एक साथ आ जाएं तब कैसी स्थिति होगी. सोच कर ही आप सिहर उठे होंगे. ऐसी ही एक घटना हाल ही में न्यू मेक्सिको के एक व्यक्ति के साथ हुई है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगी है. (सभी फोटोज Las Cruces Fire Department के फेसबुक पेज से)
न्यू मेक्सिको के एल्बर्टसन लास क्रूसेस में एक शख्स शॉपिंग करने के लिए गया था. वो सिर्फ 10 मिनट के लिए कार छोड़कर दुकान में गया मगर इन 10 मिनट में कुछ ऐसा हो गया जो उसने सोचा भी नहीं होगा. गर्मी होने के कारण व्यक्ति ने अपनी कार का शीशा खुला छोड़ दिया था. जब वो सामान लेकर लौटा तो उसने खरीदा हुआ सामान गाड़ी के पिछले हिस्से में डाल दिया और ड्राइवर सीट पर जा कर बैठ गया. तब तक उस शख्स से गाड़ी में कुछ भी अजीब नहीं मेहसूस किया. मगर वो जैसे ही कुछ दूर चला तो उसके पास मक्खियां उड़कर आने लगीं. तभी उसने पीछे मुड़कर देखा और देखते ही दंग रह गया.
शख्स ने देखा कि उसके गाड़ी की बैक सीट पर हजारों मधुमक्खियां उड़ रही हैं. उसने देर नहीं की और तुरंत गाड़ी रोककर बाहर निकल आया. गाड़ी के पिछले हिस्से में करीब 15 हजार मधुमक्खियों का छत्ता बन चुका था. उसको समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे तो उसने 911 पर कॉल किया. पुलिस ने उस शख्स के कॉल को लास क्रूज फायर डिपार्टमेंट को ट्रांस्फर किया.
उनके विभाग में जेसे जॉनसन नाम का एक फायर फाइटर था जिसकी हॉबी थी मधुमक्खी पालन था. जॉनसन उस दिन छुट्टी पर थे इसके बावजूद उन्होंने इस काम को अंजाम देने का निर्णय लिया. वो सुरक्षा से जुड़ी सारी चीजों के साथ वहां पहुंचे. जॉनसन ने आधे घंटे में मक्खियों को अपने बॉक्स में भर लिया. उन्होंने कहा कि वो 10 मिनट में भी ऐसा कर सकते थे लेकिन वो उन्हें नुक्सान नहीं पहुंचाना चाहते थे. जॉनसन के काम की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. जॉनसन ने मधुमक्खियों को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया बल्कि उन्हें अपने घर बाकी मधुमक्खियों के पास लेते गए.
लंगूर के सिर में फंसा लोटा, मदद के लिए 3 दिन तक खुद से चिपकाए घूमती रही बेचैन मां, देखें- Photos
IPL 2022: फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को नहीं किया रीटेन, दमदार प्रदर्शन करके अपनी ही टीम पर पड़े भारी
Photos: उमरान मलिक का टीम इंडिया में चयन होने पर जम्मू-कश्मीर में जश्न, पिता ने कहा- देश का शुक्रगुजार हूं
उत्तरकाशी का यह अलौकिक पेड़ खुद में समेटे है 20 विशाल देवदार, ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट से मंडराया खतरा