Home / Photo Gallery / ajab-gajab /scientific reason for throwing coin in water why coins thrown in water

नदी में सिक्के क्यों डालते हैं लोग? नहीं है सिर्फ अंधविश्वास! जानें इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण

क्या आप नदी में सिक्का (Throwing coins in river reason) डालने के पीछे का कारण जानते हैं? अक्सर आपने लोगों को ऐसा करते देखा होगा, कोई कहता है कि इससे परमात्मा खुश होते हैं तो कोई कहता है कि इससे अच्छी किस्मत आती है. जानिए इसके पीछे साइंटिफिक कारण क्या है.

01

सफर करते वक्त अगर आप किसी पुल के ऊपर से गुजरे होंगे और नीचे कोई नदी बह रही होगी तो आपने उसमें सिक्का तो जरूर डाला होगा. कई बार आप किसी मंदिर में गए होंगे और उसमें बने तालाब के अंदर भी मन्नत मांगकर सिक्का डालने से नहीं चूके होंगे. ऐसा सिर्फ आप नहीं, बहुत लोग करते हैं. पर क्या आप नदी में सिक्का (Throwing coins in river reason) डालने के पीछे का कारण जानते हैं? 

02

पुराने समय से लोग ये कहते आए हैं कि नदी में सिक्का (Scientific reason for throwing coin) डालने से अच्छी किस्मत आती है. पर क्या ये सिर्फ किस्मत से जुड़ा है या इसके पीछे कोई और कारण भी है? पानी में सिक्का डालना सिर्फ अंधविश्वास नहीं है. वैज्ञानिक कारण भी है. पुराने वक्त में सिक्के तांबे के हुआ करते थे. उन्हें पानी में डालने से उनका असर पानी पर होता था. 

03

तांबा खून को साफ करने में मदद करता है. तांबे के बर्तन में पानी पीने से स्किन से जुड़ी समस्याएं भी ठीक होती हैं. यही नहीं, तांबे के पानी में एंटी इंफ्लमेट्री गुण होते हैं. इससे अर्थराइटिस में भी आराम मिलता है. साथ ही तांबे में कैंसर विरोधी तत्व मौजूद होते हैं.

04

जब तांबे के सिक्के पानी में मिलते थे तो उसकी गुणवत्ता बढ़ जाती थी. आज के वक्त में सिक्के स्टेनलेस स्टील के बनते हैं, इस वजह से उन्हें पानी में डालने का कोई फायदा नहीं है, हालांकि, ये परंपरा सालों पुरानी है और लोग सालों से इसे निभाते आ रहे हैं इसलिए उन्हें ऐसी आदत पड़ गई है. हमारे समाज में ऐसी कई मान्यताएं हैं जिसका वैज्ञानिक महत्व रहा है और पुराने वक्त में लोग उन्हें इसी वजह से अंजाम देते थे पर समय के साथ वो सिर्फ अंधविश्वास बन गई हैं.

  • 04

    नदी में सिक्के क्यों डालते हैं लोग? नहीं है सिर्फ अंधविश्वास! जानें इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण

    सफर करते वक्त अगर आप किसी पुल के ऊपर से गुजरे होंगे और नीचे कोई नदी बह रही होगी तो आपने उसमें सिक्का तो जरूर डाला होगा. कई बार आप किसी मंदिर में गए होंगे और उसमें बने तालाब के अंदर भी मन्नत मांगकर सिक्का डालने से नहीं चूके होंगे. ऐसा सिर्फ आप नहीं, बहुत लोग करते हैं. पर क्या आप नदी में सिक्का (Throwing coins in river reason) डालने के पीछे का कारण जानते हैं? 

    MORE
    GALLERIES