इस शख्स का नाम नट्टापोंग छबलेम है और इसकी उम्र 34 साल है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक खुद नट्टापोंग इस बात का दावा करता है कि लड़कियां उसके प्यार में पागल हो जाती हैं. उसे फ्लर्टिंग का बहुत शौक है और उसने कभी भी अपने फ्लर्ट वाले रिश्ते पत्नियों से नहीं छिपाए. यही वजह है कि घर में पत्नियों की संख्या बढ़ती गई.
नट्टापोंग के मुताबिक महिलाओं से फ्लर्ट करना उनकी ज़िंदगी का हिस्सा है और वे इसे छिपाते नहीं हैं. उनकी कुछ ऐसी खूबियां हैं, जिसके चलते उनकी पत्नियां बिना एक-दूसरे से लड़े उनके प्यार में दीवानी रहती हैं. चूंकि वो धोखा नहीं दे सकते, इसलिए उन्होंने सभी महिलाओं को एक ही जगह पर ला दिया और उनकी ज़िंदगी अच्छी चल रही है.
ऐसा नहीं है कि नट्टापोंग पहले शख्स हैं, जो इस तरह के रिश्ते में हैं. इससे पहले ब्रिटेन की एक महिला की कहानी वायरल हो चुकी है, जिसमें उसके कुल 5 पति थे. हालांकि वो इन्हें धोखा दे रही थी. जब उसके ब्वॉयफ्रेंड को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उसने ब्रेकअप कर लिया था. (All Photos Credit- Instagram/@nattapongchablaem)
PHOTOS: अखण्डवासिनी मंदिर में 111 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति, नवरात्रि में होती है विशेष पूजा
चाय के कप पर जम गए हैं जिद्दी दाग? 5 घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, मिनटों में चमक जाएगा टी सेट
'गुल्लक' से भी ज्यादा संघर्षों भरी रही अन्नू भैया की लाइफ, कॉल सेंटर में करना चाहते थे जॉब, बांटने लगे थे पर्चे
Google पर सालों से कर रहे हैं सर्च, लेकिन 99% लोग अभी भी नहीं जानते इसकी 6 सीक्रेट Tricks