अगर इसी तरह लॉकडाउन बढ़ता रहा तो...
वैज्ञानिकों से पहले कोई पति ही कोरोना की वेक्सीन बना डालेगा!
पति : तुम कहां हो?
श्रीमती : आप के दिल में हूं !☺️
पति : तुम्हें कितनी बार समझाया है कि भीड़भाड़ वाली जगह पर मत जाया करो.
😜😝😂😂
कल मैं लिफ्ट से ऊपर जा रहा था, इतने में एक लेडी छोटे बच्चे को गोद में लिए हुए लिफ्ट में दाखिल हुई ..!! मैंने लिफ्ट का बटन दबाते हुए पूछा: दूसरा या तीसरा...? लेडी मुंह फुलाते हुए गुस्से से बोली: बुआ हूं मैं इसकी...!!!
प्राइमरी स्कूल के मास्टर गहरी नींद में सो रहे थे. तभी वहां कलेक्टर साहब आप गए. बहुत देर उठाने के बाद मास्टर की नींद खुली. नींद खुलते ही सामने कलेक्टर को देखते ही मास्टर बोले. तो बच्चो समझ गए न कुम्भकरण ऐसे सोता था...कलेक्टर साहब सन्न... !!!
पप्पू पैराशूट बेच रहा था...हवाई जहाज से कूदो, बटन दबाओ और जमीन पर सुरक्षित पहुंच जाओ...ग्राहक: अगर पैराशूट नही खुला तो...? पप्पू: तो पैसे वापस कर दूंगा...!!