भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान भले ही हमसे टूटकर बना हो पर वहां आज के वक्त में जो तौर-तरीके अपनाए जाते हैं वो हमारे देश से बेहद पिछड़े हैं. एक तरफ भारत जहां विज्ञान की दुनिया से लेकर मनोरंजन जगत तक में तरक्की कर रहा है, वहीं पाकिस्तान (Weird laws in Pakistan) में आज भी ऐसे नियम-कानूनों का पालन किया जाता है जो 19वीं सदी के लगते हैं. जब आप इन कानूनों के बारे में सुनेंगे तो आपको लगेगा कि आखिर इस देश में लोग कैसे रह पाते होंगे! सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा और न्यूजक्रैब वेबसाइट के हवाले से ये तमाम कानून (restrictions in Pakistan) यहां बताए जा रहे हैं जो काफी विचित्र हैं. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
आज के वक्त में सोशल मीडिया पर मीम शेयर करना आम बात हो गई है. मीम यानी फनी फोटोज और वीडियोज जिसे लोग अपने दोस्तों को भेजते हैं या टैग करते हैं. साथ ही अपनी टाइमलाइन पर भी शेयर कर देते हैं. मगर पाकिस्तान में अगर आपने ऐसा किया तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. अगर आप किसी का मजाक बनाने के लिए मीम शेयर करते हैं तो भी जुर्माना लगता है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
आज के वक्त में कई भारतीय, जनता के द्वारा नियुक्त किए गए अपने प्रधानमंत्री को भी गालियां देने लगते हैं और सोशल मीडिया पर बुराभला कहने लगते हैं. वाद-विवाद और सहमति-असहमति होना लोकतंत्र में जरूरी है मगर प्रधानमंत्री का सोशल मीडिया पर अपमान गलत है. उसके बावजूद लोग बच जाते हैं और उन्हें किसी तरह से सजा नहीं मिलती. पर पाकिस्तान में ऐसा नहीं है. वहां नागरिक अगर पब्लिक पोर्टल पर अपने प्रधानमंत्री की आलोचना करते हैं तो उन्हें तुरंत जेल हो सकती है, इसलिए वो पीएम के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
पाकिस्तान में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड (Making boyfriend-girlfriend crime) बनाना एक अपराध है. यहां शादी से पहले कपल संबंध नहीं बना सकते और व्यभिचार की सजा बहुत सख्त है. पाकिस्तान (Pakistan) के हुदूद अध्यादेश (Hudood Ordinance) के अनुसार व्यभिचार के आरोपियों को फांसी की सजा दी जा सकती है, हालांकि, अभी तक सिर्फ जेल की सजा ही दी गई है, वहीं अविवाहित लोगों को 5 साल तक की सजाप दी जाती है. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
जज्बे को सलाम: करंट ने छीन लिए दोनों हाथ, फिर भी हौसला बरकरार, देती है परेशानियों को मात
PHOTOS: महज फोटो देखकर अपना दिल हार बैठा था यह बाहुबली, बड़ी दुश्वारियों से मुकाम पा सकी लव स्टोरी
Border Gavaskar Trophy में कौन है सबसे कंजूस गेंदबाज? बल्लेबाजों को नहीं बनाने देता रन…देखें टॉप-10 लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले 4 दिग्गजों ने छोड़ा क्रिकेट, टीम इंडिया के सामने चुनौती मुश्किल