Home / Photo Gallery / ajab-gajab /vvip bodhi tree in sanchi secured by 24 hour armed guard government spend 12 lakhs on annu...

इस पेड़ को मिलता है VVIP ट्रीटमेंट, 24 घंटे पुलिस देती है पहरा, सुरक्षा पर खर्च किए जाते हैं लाखों रुपये!

Tree Gets VVIP Treatment : आपने अब तक मशहूर हस्तियों को ही वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलते हुए देखा होगा. आमतौर पर फिल्म स्टार, स्पोर्ट्स जगत की हस्तियां और बिजनेसमेन को ही ये सुविधाएं हासिल होती हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताएंगे, जो ऐसा ही स्पेशल ट्रीटमेंट पाता है. इस पेड़ की सुरक्षा के लिए हर वक्त पुलिस मौजूद होती है और सीसीटीवी कैमरा के ज़रिये इस पर नज़र रखी जाती है.

01

जिस पेड़ को ये ट्रीटमेंट मिलता है, वो बोधिवृक्ष है. ये मध्य प्रदेश के रायसिन ज़िले में मौजूद है और इसे 21 सितंबर, 2012 को श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने यहां लगाया था. बौद्ध धर्म में बहुत पवित्र और महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस पेड़ की बेहतरीन देखभाल तब से ही बहुत ध्यान से की जा रही है.

02

पेड़ को बचाए रखने के लिए इसके आसपास 15 फीट की फेंस लगाई गई है. 24 घंटे इसकी देखभाल के लिए सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं. सांची नगरपालिका, पुलिस, रेवेन्यू और हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट इस पर हर वक्त नज़र बनाए रखता है. अगर इसकी पत्तियां भी गिरती हैं तो अधिकारी तुरंत पहुंच जाते हैं. हर 15 दिन के अंदर इसका मेडिकल टे्ट कराया जाता है और उसी हिसाब से खाद-पानी दिया जाता है.

03

सांची रायसिन में लोगों के घूमने-फिरने की जगह है. यहां बहुत पहले एक बुद्धिस्ट यूनिवर्सिटी भी स्थापित की गई थी. ये पेड़ यूनिवर्सिटी की पहाड़ी पर ही लगाया गया है. श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने जब ये पेड़ लगाया था, तो उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार सिर्फ इस पेड़ की सुरक्षा के लिए हर साल 12 से 15 लाख रुपये खर्च करती है.

04

बोधिवृक्ष को लेकर मान्यता है कि इसके नीचे ही गौतम बुद्ध की ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. सम्राट अशोक भी शांति का रास्ता दिखाने में बोधिवृक्ष की भूमिका रही है. चूंकि ये जगह सांची से 8 किलोमीटर की दूरी पर है, ऐसे में लोग जब भी सांची आते हैं, खासतौर पर इस VVIP पेड़ को देखने के लिए यहां जाते हैं.

  • 04

    इस पेड़ को मिलता है VVIP ट्रीटमेंट, 24 घंटे पुलिस देती है पहरा, सुरक्षा पर खर्च किए जाते हैं लाखों रुपये!

    जिस पेड़ को ये ट्रीटमेंट मिलता है, वो बोधिवृक्ष है. ये मध्य प्रदेश के रायसिन ज़िले में मौजूद है और इसे 21 सितंबर, 2012 को श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने यहां लगाया था. बौद्ध धर्म में बहुत पवित्र और महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस पेड़ की बेहतरीन देखभाल तब से ही बहुत ध्यान से की जा रही है.

    MORE
    GALLERIES