Home / Photo Gallery / ajab-gajab /water quota system introduced in tinisia due to drought nap taulkar milega paani

इस देश में नाप-तौलकर मिलेगा पानी, खेती-बाड़ी भूल जाइए, ज्यादा पीने पर भी मिलेगी सज़ा!

Water Quota System: हमारे देश में पानी की किल्लत तो है, लेकिन अब तक पानी को बांटने का सिस्टम नहीं आया है. आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, जहां पानी भी कोटा सिस्टम के तहत मिल रहा है. वैसे ये तस्वीर कुछ सालों बाद हमारे देश में भी दिख सकती है क्योंकि पानी की बर्बादी पर यहां भी कोई रोक नहीं लगाई गई है.

01

पानी को लेकर कई बार ये बात कही जा चुकी है कि अगर इसका इस्तेमाल सोच-समझकर नहीं होगा तो धरती पर लोग पानी के बिना मर जाएंगे. अगर आज भी आप इसे सिर्प कही-सुनी बात समझ रहे हैं तो आपको एक ऐसे देश के बारे में बताते हैं, जहां पानी की कमी के चलते कोटा तय करने की नौबत आ चुकी है.

02

ट्यूनिशिया में राशन की तरह ही पीने के पानी के लिए कोटा सिस्टम लगा दिया गया है. इस देश में अब पीने के लिए पानी भी नाप-नापकर दिया जा रहा है. अगले 6 महीने के लिए यहां पर ड्रिंकिंग वॉटर का कोटा सिस्टम लगा दिया गया है. इतना ही नहीं खेती-बाड़ी के लिए यहां पानी के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा चुकी है.

03

ट्यूनिशिया के कृषि मंत्रालय के मुताबिक कई महीनों से ये देश भयानक सूखे से जूझ रहा है. उसके बांधों में पानी की क्षमता सिर्फ 30 फीसदी ही बची है क्योंकि यहां पिछले साल से ही ट्यूनिशिया में बारिश की कमी रही है.

04

हालत को देखते हुए 6 महीने के लिए पानी की राशनिंग कराई जा रही है. साथ ही साथ कार धुलने और पेड़-पौधों में पानी डालने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. किसी सार्वजनिक स्थान की सफाई के लिए पानी के इस्तेमाल पर रोक है.

05

इतना ही नहीं जो इस नियमों का उल्लंघन करेगा, उसे जुर्माना या जेल भी हो सकती है. जल कानून के तहत नियम तोड़ने वाले को 6 दिन से 6 महीने तक की जेल का प्रावधान रखा गया है. लोग पानी की राशनिंग को लेकर लोगों में गुस्सा है, जबकि पैदावार कम होने से यहां महंगाई भी बढ़ी है. (Credit- Canva)

  • 05

    इस देश में नाप-तौलकर मिलेगा पानी, खेती-बाड़ी भूल जाइए, ज्यादा पीने पर भी मिलेगी सज़ा!

    पानी को लेकर कई बार ये बात कही जा चुकी है कि अगर इसका इस्तेमाल सोच-समझकर नहीं होगा तो धरती पर लोग पानी के बिना मर जाएंगे. अगर आज भी आप इसे सिर्प कही-सुनी बात समझ रहे हैं तो आपको एक ऐसे देश के बारे में बताते हैं, जहां पानी की कमी के चलते कोटा तय करने की नौबत आ चुकी है.

    MORE
    GALLERIES