शहर के आइलैंड्स को हैक्सागन शेप में बनाया जाएगा, जिन पर लाइमस्टोन की कोटिंग होगी. लाइमस्टोन कंक्रीट से कई गुना ज्यादा मजबूत होते हैं. यहां रहने वाले लोगों को सिर्फ प्लांट से मिलने वाली चीज़ें ही खाने-पीने को मिलेंगी, जो प्लेटफॉर्म के नीचे बने जाल पर फर्टिलाइज़ की जाएंगी. एयरोपोनिक और एक्वापोनिक सिस्टम में चीड़ें पैदा की जाएंगी.
एक अनमान के मुताबिक शहर का क्षेत्रफल 75 हेक्टेयर से ज्यादा होगा और यहां बनने वाली इमारतों को भी 7 मंजिल से ज्यादा नहीं रखा जाएगा. सभी तैरने वाले प्लेटफॉर्म्स को पुलिस से ज़रिये एक-दूसरे से जोड़ा जाएगा. शुरुआत में यहां 10-12 हज़ार लोग रहेंगे और फिर धीरे-धीरे ये संख्या एक लाख तक पहुंचाई जाएगी. (All Photos Credit- Instagram/@oceanixcity)
मलाइका अरोड़ा पेरिस में मनाएंगी BF अर्जुन कपूर का बर्थडे, वेकेशन से सामने आईं रोमांटिक तस्वीरें
जैकलीन फर्नांडिस ने ब्लैक ड्रेस में लूटा फैंस का दिल, शेयर की स्टनिंग PICS
IND vs IRE: हार्दिक पंड्या ने कहा- युवाओं को मौके देंगे, लेकिन प्लेइंग-11 को कमजोर करने की शर्त पर नहीं
जौनपुर की इन ऐतिहासिक इमारतों के मुरीद हुए फ्रांस के राजदूत इमैनुवएल लेनेन- देखें फोटो