अमेरिका सैन फ्रांसिस्को की रहने वाली जोलीन डियाज़ (Joleen Diaz) दुनिया भर में अपनी खूबसूरती और फिटनेस की वजह से जानी जाती है. जोलीन प्रोफेशनल तौर पर एक टीचर हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जब सामने आईं तो देखने वाले उनके दीवाने हो गए. किसी को भी उनकी असली उम्र का अंदाज़ा ही नहीं हुआ. (Credit- Instagram/joleendiaz)
काफी ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियो शेर करने वाली जोलीन डियाज़ को देखकर लोग उनकी तारीफ किए बिना रह ही नहीं पाते. उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 6 लाख 40 हज़ार फॉलोअर्स हैं, जो उनकी लाइफ अपडेट्स का इंतज़ार करते रहते हैं. वे अपने लुक्स की वजह से सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. (Credit- Instagram/joleendiaz)
जोलीन अगर इस उम्र में भी इतनी फिट और यंग दिखती हैं तो इसके पीछे उनकी लाइफस्टाइल और कुछ ट्रिक्स भी हैं. वे पुराने ज़माने के हिसाब से अपनी ज़िंदगी जीती है. 12-13 साल की उम्र से ही उन्होंने अपनी त्वचा का ख्याल रखना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से उन्हें उम्र के इस पड़ाव पर भी कोई एक युवा बेटी की मां नहीं कह सकता. (Credit- Instagram/joleendiaz)
उनकी बेटी ने एक बार उनका वीडियो पोस्ट कर दिया था, जिसके बाद से वे सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. उन्हें उसकी उम्र से काफी छोटे लड़के भी डेट के लिए पूछते रहते हैं. वहीं उनके पास कॉम्प्लीमेंट्स से भरे हुए ढेरों मैसेज आते हैं, जिसमें लोग उनकी पॉजिटिव लाइफस्टाइल की प्रशंसा करते हैं. वे इस बात का यकीन ही नहीं करते हैं कि वाकई वे एक 22 साल की बेटी की मात हैं. (Credit- Instagram/joleendiaz)
डिप्रेशन में आत्महत्या करने वाला था साउथ का ये सुपरस्टार! कर चुका 3 शादियां, 4 बच्चों का है पिता
रानी चींटी के पास है बढ़ती उम्र को धीमी करने का राज!
जज्बे को सलाम: करंट ने छीन लिए दोनों हाथ, फिर भी हौसला बरकरार, देती है परेशानियों को मात
PHOTOS: महज फोटो देखकर अपना दिल हार बैठा था यह बाहुबली, बड़ी दुश्वारियों से मुकाम पा सकी लव स्टोरी