एक किशोरी के यौन शोषण करने के आरोप में जेल में बंद स्वयंभू संत आसाराम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. आयकर विभाग की जांच में खुलासा हुआ है कि उनके पास करीब 2,300 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति है. इसके चलते विभाग ने आसाराम द्वारा चलाए जा रहे सभी ट्रस्टों को दी गई टैक्स में छूट को खत्म करने की सिफारिश की है. यह संपत्ति उन्होंने 2008-09 के दौरान अर्जित की है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग ने आसाराम और उनके समर्थकों और सहयोगियों से जुड़ी कई बेनामी संपत्तियों का भी पर्दाफाश किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आसाराम और उनके समर्थकों ने रियल एस्टेट, म्यूचुअल फंड्स, किसान विकास पत्र और फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर हजारों करोड़ रुपए जुटाए हैं. इनमें से ज्यादातर निवेश कोलकाता की 7 सात निजी कंपनियों के जरिए किया गया है, जिन्हें आसाराम ने अधिग्रहीत किया और उसके अनुयायियों ने चलाया.
आयकर विभाग द्वारा तैयार की गई अप्रेजल रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि आसाराम ने अपने सहयोगियों के जरिए कर्ज देने वाली योजना भी चलाई थी, जिसके तहत किसी व्यक्ति या संस्था को 1-2 प्रतिशत मासिक ब्याज पर नकद कर्ज उपलब्ध कराया जाता था.
सूत्रों के अनुसार, आसाराम और उनके अनुयायियों ने 1991-92 से अब तक देशभर के 1,400 से ज्यादा लोगों को कम से कम 3,800 करोड़ रुपए कर्ज दिया है.
गौरतलब है कि कर्ज का सारा पैसा कैश में दिया गया है. पोस्ट-डेटेड चेक, प्रॉमिसरी नोट्स और जमीन के कागजात सिक्योरिटी के तौर पर जमा कराए गए. आयकर विभाग को शक है कि आसाराम और उनके अनुयायियों ने इस योजना का इस्तेमाल आश्रमों को मिले दान को छिपाने में किया.
आयकर विभाग की जांच पर संत आसाराम आश्रम की प्रवक्ता नीलम दुबे का कहना है, यह बापू जी के खिलाफ एक साजिश है, बापू जी के पास कोई संपत्ति नहीं है. उनके पास तो खुद की कार भी नहीं है. हर चीज ट्रस्ट के नाम पर है और उनके अनुयायियों की है.
जब घायल बच्ची को देख केंद्रीय मंत्री ने रुकवाया काफिला, मदद की
PICS: रवि दुबे और सरगुन मेहता का ऐसा है आलीशान घर, मुंबई की शाम का दिखता है अद्भुत नजारा
Vastu Tips: कर्ज से मिलेगा छुटकारा और आएगा धन, घर में करें ये जरूरी बदलाव
PICS: पंजाबी एक्ट्रेस Kainaat Arora की अदाओं पर फिदा हैं लोग, दिव्या भारती की हैं चचेरी बहन