मेष- आज चंद्रमा, सूर्य और बुध आपकी राशि से पंचम भाव में हैं. आज आपके लिए अपनी भावनाओं और संवेदनशीलता पर नियंत्रण करना बहुत आवश्यक है. कई ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां बनेंगी, जिन में आप तैश में आ सकते हैं, या अपना भावनात्मक संतुलन खो सकते हैं. धैर्य से काम लें, अपने दिमाग पर ज्यादा जोर न डालें और निराशाजनक सोच को स्वयं पर हावी न होने दें. आज आप कुछ योजनाएं बनाएंगे, आपकी कुछ योजनाएं पहले से बनी हुई हैं. लेकिन परिस्थितियां अचानक इस तरह बदल सकती हैं, जिनके कारण आपको अपनी योजनाओं को अचानक समाप्त करना पड़ेगा और फिर नए सिरे से चिंतन करने की स्थिति बनेगी.
वृषभ- आज का दिन आपके लिए एक विशेष सकारात्मक या उत्साहजनक नहीं है. आपकी राशि से चौथे भाव में तीन ग्रह हैं, जो आपके सामने कठिन और जटिल परिस्थितियों का निर्माण करेंगे. आपको अपने प्रयासों के भी आज वांछित परिणाम नहीं मिल सकेंगे. जो जैसा परिणाम मिले, उसी से सहमत और संतुष्ट रहने का मानस बनाकर चलें, अपनी अपेक्षाओं को लेकर मन में ज्यादा जिद न रखें. पारिवारिक स्थितियां आज आपके लिए तनाव की एक बड़ी वजह बनी रहेंगी. आज आप झूठ का, कल्पना का सहारा जरा भी न लें.
मिथुन- आज आपकी राशि से तीसरे भाव में चंद्र-बुध-सूर्य रहेंगे. आज का आपके लिए बहुत उम्मीदों से भरा हुआ है. दिन भर आपको भाग्य का साथ मिलता रहेगा. आज आपको अपने अधिकांश प्रयासों में सफलता मिलेगी. आज आपका आत्मविश्वास और आपकी ऊर्जा का स्तर भी बहुत अधिक रहेगा. आज आप अपनी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का प्रयास जरूर करें. आज आप मन से भी बहुत प्रसन्न रहेंगे, और अपनी प्रसन्नता बाहरी तौर पर भी जताने में संकोच नहीं करेंगे. जैसे आज आप नए से नए फैशन की वेशभूषा अपनाएंगे, चाहे इसके लिए कोई समुचित अवसर हो या न हो, और चाहे वह वेशभूषा पहनना आप पर जंचता हो या न हो. आज आपको मित्रों और भाईयों से बहुत सहयोग मिलेगा.
कर्क- आप पारिवारिक स्थितियों से, पैसे और अपने रोजगार की स्थितियों से थोड़ा दबाव महसूस करेंगे. आज के दिन आपको इन्हीं स्थितियों का सामना करना है. आपको लगातार धैर्य बनाए रखना होगा और अपने दृष्टिकोण को दृढ़ रखना होगा. किसी भी स्थिति में तैश में न आएं. अगर आप योजनाबद्ध ढंग से कार्य करेंगे, तो आप ज्यादा सफल रहेंगे. मन में अपने भविष्य को लेकर थोड़ी चिंता रह सकती है. अपने चिंतन में व्यवहारिक रहें और भविष्य को छोड़कर पर वर्तमान पर अपना ध्यान केन्द्रित करें. जो स्थिति आपके सामने है, पहले उस पर ध्यान दें.
सिंह- आज तीन ग्रह आपकी राशि में हैं, जो आपको भटकाने, निराश करने और भ्रम में डालने के लिए काफी हैं. आज का दिन आपको मिलेजुले परिणाम देने वाला साबित होगा. कुछ पुराने बकाया काम, बिल, कागज, देनदारियां आज आपके सामने आएंगी और आपको अप्रत्याशित ढंग से भारी खर्च करना पड़ जाएगा. पैसों के मामले आपको निराश और परेशान करेंगे. यही स्थिति आपके समय और आपकी ऊर्जा की होगी. आप मानसिक तौर पर भी ज्यादा से ज्यादा परेशान हो सकते हैं. सिर्फ आपका गुस्सा ऐसा है, जो दिन के साथ-साथ बढ़ता जाएगा. दिन का सकारात्मक पक्ष यह है आपको अप्रत्याशित रूप से पैसों का लाभ भी होगा.
कन्या- आपकी राशि से बारहवें भाव में तीन ग्रहों की उपस्थिति आपके लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर सकती है. आज आपको अपने प्रयासों के अपेक्षित परिणाम नहीं मिल सकेंगे. इसके अलावा भी आपको दिन सावधानी से बिताना होगा. आज आप किसी से भी कोई भी बात कहने के पहले ठीक से विचार जरूर कर लें. अविचारित शब्द आपके लिए परेशानी देने वाली स्थितियां पैदा कर सकते हैं. इसी प्रकार आप आज जहां तक संभव हो, कोई नया काम शुरु न करें, और अगर कोई महत्वपूर्ण काम करना ही हो, तो पहले गहराई से सोच समझ लें.
तुला- आज का दिन आपके लिए कुल मिलाकर बहुत अच्छा है. आज आपको लगभग हर दिशा में सफलता मिलेगी. आपको अपने प्रयासों के सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. खास तौर पर अपने कार्य़क्षेत्र में सफलता के लिए आपका संकल्प बहुत दृढ़ रहेगा. कार्य़क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आज आपको कई दरवाजे खुले मिलेंगे. आपका आत्मविश्वास और आपकी सकारात्मकता आपको कई सफलताएं दिलाएगी. लेकिन साथ ही मन में कोई न कोई उलझन बनी रहेगी. कुछ बातें आपको पता होंगी, कुछ आपकी कल्पना में होंगी. इस उलझन में आप परेशान हो सकते हैं. आज आप स्वयं को जितना व्यस्त बनाए रखेंगे, आप उतने प्रसन्न और सफल रहेंगे.
वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए हर दृष्टि से प्रसन्नता भरा है. आपको अपने कार्यक्षेत्र में भी सफलता मिलेगी, नई नौकरी भी मिल सकती है, जो आपको प्रसन्न कर देगी और आपको घर-परिवार में भी ऐसे शुभ समाचार मिलेंगे, जो आपको प्रसन्न कर देंगे. आज आपके लिए बड़े से बड़ा निर्णय लेना भी सार्थक साबित होगा, आपका आकलन और फैसला सही रहेगा. लेकिन आत्मविश्वास के अतिरेक में आकर अपनी नौकरी-धंधे के क्षेत्र में आज आप न कोई अकारण जोखिम लें और न किसी से अपने संबंध बिगाड़ें. आज आप बड़ी और ऊंची छलांग लगाने के पचड़े में न पड़ें. बल्कि छोटे कदमों से और छोटे व नजदीकी लक्ष्यों पर ध्यान दें.
धनु- आज का दिन आपके लिए मिलेजुले प्रभाव वाला है. आज आपके साथ ऐसी घटनाएं घट सकती हैं, जिनकी आपको जरा भी उम्मीद नहीं रही होगी. आपको अपने प्रयासों के परिणाम भी अपेक्षा से ठीक विपरीत मिलेंगे. इसमें सबकुछ नकारात्मक नहीं हैं, कुछ अच्छे परिणाम भी आपको बिल्कुल अनपेक्षित ढंग से मिल सकते हैं. आज आपके लिए धैर्य बनाए रखना आवश्यक होगा. आज आपकी कई ऐसे नए लोगों से मुलाकात हो सकती है, जिनके सोचने का तरीका बिल्कुल आपकी ही तरह है. इससे आप मन में जरा भी तनाव लिए बिना काफी कुछ नया सीखने-समझने में सफल होंगे.
मकर- आज चंद्रमा, सूर्य और बुध आपकी राशि से अष्टम बने रहेंगे. एक दिन की बात है, किसी तरह शांति से बिता लें. आज निर्मित होने वाली कुछ परिस्थितियां आपको पेश गहरे चिंतन में डाल देंगी. उधार लेने या देने के सवाल, आकस्मिक याता करने के सवाल, किसी से संबंध समाप्त करने के सवाल, मकान बदलने के सवाल और यहां तक कि घर के कबाड़ हो चुके सामान की सफाई तक के सवालों पर भी आप कोई निश्चित राय बनाने में परेशानी महसूस करेंगे. अत्यधिक सोच-विचार में न पड़ें और स्थितियों को बिल्कुल सहज रूप में लें. जो चीज आपके वश में ही नहीं है, उससे टकराने की कोशिश करने के बजाए समय के प्रवाह के साथ बने रहें.
कुंभ- कुल पांच ग्रहों की दृष्टि आपकी राशि पर है और तीन ग्रह आज आपकी राशि के ठीक सामने, माने सातवें भाव में हैं. आज का दिन आपके लिए अच्छा है. जो समस्याएं आपके सामने पिछले कुछ महीनों से चली आ रही हैं, आज उनमें तो कोई विशेष परिवर्तन नहीं होना है, लेकिन शेष मामलों में आज आप बहुत अच्छी प्रगति करेंगे. आज आप अपने उद्देश्यों की दिशा में आगे बढ़ें, आपको सफलता मिलेगी. दिन आपके लिए बहुत अनुकूल है. आपके सारे काम बहुत आसानी से पूरे होंगे. लेकिन आज ही आपको थोड़ी सावधानी भी बरतनी होगी. एक तो आप अपनी वाणी पर सख्ती से नियंतण रखें, आज आपकी वाणी के कारण आपका किसी के साथ विवाद भी हो सकता है.
मीन- आज का दिन आपके लिए बहुत अधिक सक्रियता भरा है. कई नए और कुछ पुराने मित्रों की मौजूदगी में आपको ऐसा लगेगा, जैसे सभी आपके पुराने ही मित्र हैं. आप उनकी मौजूदगी में बहुत भावुक, बहुत आवेशित और बहुत अभिभूत रहेंगे. लेकिन आप आज मिलने वाले सभी नए परिचितों पर आंख मूंदकर विश्वास न करें. अगर जोश में आकर आप किसी से अटूट मित्रता का, प्रेम का वादा कर बैठे हैं, तो एकांत में उस पर पुनर्विचार करें. हो सकता है कि उनमें से कई लोग बहुत चालाक और चतुर हों और थोड़े समय में वे अविश्वसनीय साबित हों. आप उनसे रोजाना मिलने या बार-बार मिलने का वादा न करें और छोटे-मोटे तरीकों से उनको परखने की कोशिश करते रहें. उतना ही विश्वास करें, जितना उचित महसूस हो.
PHOTOS: छुट्टी से लौट रहे थे CRPF के जवान, जैश ने काफिले पर कर दिया IED ब्लास्ट
नहीं किया ये काम तो 19 करोड़ लोगों के PAN कार्ड हो जाएंगे रद्द! ऐसे चेक करें स्टेटस
अनुष्का ही नहीं इन स्टार्स के भी हैं हमशक्ल, सामने आईं ये चौंकाने वाली तस्वीरें
ध्यान दें! एक से ज्यादा बैंक खाता है तो संभल जाएं, वरना हो सकता है नुकसान