Astrology: आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के पास हमेशा धन और संपत्ति (Money And Wealth) होती है. उनके पास धन की कभी कमी नहीं रहती है. कुछ लोग अपनी क्षमता से धन अर्जित करते हैं, तो कुछ लोगों के पास अकूत पैतृक संपत्ति भी होती है. ज्योतिषशास्त्र (Astrology) के अनुसार, कई ग्रहों का योग और आपकी राशि (Zodiac Sign)भी धन-दौलत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. आखिर ये लोग कौन हैं, किस राशि के हैं? आप जानना चाहते हैं कि कौन सी ऐसी राशियां हैं, जिनके पास धन की कमी नहीं रहती है. उन पर हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में जो धनवान होते हैं.
वृष राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है. शुक्र के कारण ये लोग हमेशा सुखी और विलासितापूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं. उनके पास धन भरपूर रहता है. वे धन पाने या पैसा बनाने के मौकों को हाथ से जाने नहीं देते हैं. (Photo: Pixabay)
कर्क राशि का स्वामी ग्रह चंद्रमा है. इनके पास धन की कमी नहीं होती है. वे अपने भाग्य और मेहनत के दम पर धनवान बनते हैं. इनकी जुझारू प्रकृति ही इनको अमीर बनाती है. (Photo: Pixabay)
सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है. सूर्य के समान ही सिंह राशि वाले भी चमकते रहते हैं. अपनी नेतृत्व क्षमता और कड़े परिश्रम से धन दौलत और यश प्राप्त करते हैं. (Photo: Pixabay)
वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह मंगल है. इस राशि के जातक धनवान बनने और भौतिक सुख सुविधाओं को पाने की चाह रखते हैं. ये मेहनत के दम पर धन और संपत्ति अर्जित कर लेते हैं. (Photo: Pixabay)
धनु राशि वालों को लीक से हटकर काम करने का तरीका ही सफल बनाता है, उससे ही वे धन कमाते हैं. इनकी राशि का स्वामी गुरु है. (Photo: Pixabay)
मीन राशि का स्वामी ग्रह भी गुरु है. ये युवा अवस्था से ही पैसे कमाने में ध्यान लगाते हैं. ये अपने नए विचारों और ज्ञान से पैसा कमाते हैं. (Photo: Pixabay)
डॉक्टरी छोड़ 4 महीने में बनी IAS, यूट्यूब से की पढ़ाई... साइबर क्राइम के लिए बदनाम जमताड़ा की बेटी की कहानी
पर्दे पर प्यार की दुहाई, लेकिन असल में चंद महीनों में टूट गई शादी, इन 5 एक्ट्रेस की जिंदगी में मोहब्बत ही बन गई थी मुसीबत!
Sadhvi Story: 25 साल की उम्र में बन गईं साध्वी, अमेरिका के यूनिवर्सिटी से की पढ़ाई, दिलचस्प है पूरी कहानी