मेष- चंद्रमा आज आपकी राशि से लाभ भाव में रहेगा, जिस पर दो-दो वक्री और भारी भरकम ग्रहों- गुरु और शनि की दृष्टि है. आज का दिन आपके लिए उज्ज्वल संभावनाओं से भरा हुआ है. आज आपकी दक्षता, कुशलता, क्षमता और यहां तक कि चालाकी भी चरम पर रहेगी और आप इनके बूते अपने लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में बहुत प्रगति करेंगे. क्या करना है और क्या नहीं, इस बारे में आपका दिमाग बहुत स्पष्ट रहेगा. आप सही निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे. लेकिन आज आप अपने वचनों और कर्मों से किसी बुजुर्ग को, अपने वरिष्ठ अधिकारियों को और अपने संतान के मित्रों साथियों को नाराज और दुखी करने का कोई मौका नहीं चूकेंगे. आप अपनी सफलता के आवेश में रहेंगे, और आपको लग सकता है कि अब आपके पास बदला लेने का सही मौका है. ऐसा करना संभवतः आपकी सबसे बड़ी भूल होगी. अपनी वाणी को नियंत्रण में रखें. अगर आप अहंकार दिखाएंगे, तो धीरे-धीरे निराशा, बेचैनी और थकान की स्थिति में पहुंच जाएंगे. रहस्यपूर्ण विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी. अगर लोगों को आपके इरादों पर संदेह होने लगा, तो सारे लोग थोड़े सावधान हो जाएंगे, इससे आपकी सफलता संदिग्ध हो जाएगी और आपकी प्रतिष्ठा को भी ठेस लगेगी. अचानक धन लाभ हो सकता है.
वृष – आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा. पूरा दिन बहुत व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ेगा और आपको अपने प्रयासों से सफल परिणाम मिलेंगे. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. घर पर मेहमानों का आगमन होगा, जो आपको प्रसन्नता और आपको उत्साह से भर देगा. भाग्य आपके साथ रहेगा. आज आपको कुछ बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे. आज अपने कार्यक्षेत्र में आपको कोई नई जिम्मेदारी या कोई बड़ा काम सौंपा जा सकता है. आज आप अपनी मेहनत और अपनी ऊर्जा के बूते कोई बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आज दशम भाव में स्थित चंद्रमा पर आपके छठे और आठवे भाव में स्थित ग्रहों की दृष्टि है. आज आप अपने प्रेमी या जीवनसाथी के व्यवहार पर और संभवतः चरित्र पर भी संदेह कर रह हो सकते हैं. किसी भी स्थिति में आपको इस बारे में बहुत रुचि रहेगी कि आपका प्रेमी या जीवनसाथी अपने कार्यक्षेत्र में किन लोगों से मिलता-जुलता या बात करता है. हालांकि इसमें आपको कोई खास बात नजर नहीं आ सकेगी, और शाम को आपको लगेगा कि आप अकारण शक कर रहे थे.
मिथुन - आज चंद्रमा आपकी राशि से भाग्य भाव में रहेगा. आज आपके लगभग हर कार्य में विलंब होता रहेगा. इस विलंब को आप धैर्य से बिताने में परेशानी महसूस करते रहेंगे, लेकिन आपके पास स्वयं पर झुंझलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. अपनी व्याकुलता को नियंत्रण में रखें. धार्मिक-आध्यात्मिक गतिविधियों में आज आपका बहुत मन भी लगेगा और उनसे आपको बहुत शांति भी महसूस होगी. किसी धर्मस्थल की यात्रा भी हो सकती है. आज जीवन के हर क्षेत्र में आपकी महत्वाकांक्षाएं बहुत प्रबल रहेंगी, और अगर आप अपनी महत्वाकांक्षाओं के वशीभूत हो जाते हैं, तो अपने लिए ही निराशा और अपमान की स्थिति पैदा कर सकते हैं. अगर आप व्यापार करते हैं, और कोई बड़ा ग्राहक आपकी बात से सहमत नहीं होता है, तो उसे किसी भी कीमत पर सहमत कराने की बात मन में न रखें. आपकी बात वह तब भी नहीं मानेगा, उल्टे उसके दिमाग में आपकी छवि एक बहुत जिद्दी व्यक्ति की बन जाएगी. आपसे पीछा छुड़ाने के लिए वह थोड़ा का कठोर भी हो सकता है, जो आपको ही अपमानजनक लगेगा. इसी प्रकार अगर आप किसी व्यक्ति पर मुग्ध महसूस कर रहे हैं, तो उसके और अपने लिए अपमानजनक स्थिति पैदा न होने दें. नौकरी की बात करने के लिए भी सिर्फ प्रस्ताव दें, जिद न करें.
कर्क - आज चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम भाव में रहेगा. आज का दिन आपके लिए कोई न कोई परेशानी देने वाला रहेगा. कुछ ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं, जो आपको बहुत परेशानी में डाल देंगी. आपके लिए अपना धैर्य और दृढ़ संकल्प बनाए रखना आवश्यक है. आपको दूसरों के साथ संवाद करते समय भी सावधान रहना होगा. आपके मुख से निकले अविचारित शब्द तुरंत ही कोई नकारात्मक परिणाम पैदा करा सकते हैं. स्वयं को लेकर भी आज आपके मन में दोहरे विचार रहेंगे. कभी आप स्वयं पर बहुत अभिभूत और आत्ममुग्ध जैसा महसूस करेंगे- बार-बार दर्पण के सामने से गुजरने की इच्छा होगी, तो कभी आपका आत्मविश्वास बहुत कम हो जाएगा. आज आप अपने दफ्तर में जहां तक हो सके, निर्लिप्त और शांत रहें, अपने काम से काम रखें, चाहे वह आपको कितना भी नापसंद क्यों न हो. अगर आप अपने काम से भटके, तो दफ्तर में चल रही खींचतान में फंस कर रह जाएंगे. यह सत्ता संघर्ष आपके हित में नहीं है. खुद पर नियंत्रण रखें. अचानक यात्रा करना पड़ेगी.
सिंह - आज का दिन आपके लिए अच्छा है. आपको अपने लक्ष्यों की दिशा में आगे बढ़ने में भाग्य की आज पूरी मदद मिलेगी. प्रायसों के सहज और सुखद परिणाम भी मिलेंगे. यात्रा करनी पड़ सकती है. आज आप कोई बड़ा फैसला करने के लिए पूर्ण सक्षम हैं. लेकिन आज आप महत्वपूर्ण निर्णय लेने में असाधारण रूप से जल्दबाजी करेंगे. लेकिन अगर आपका निर्णय किसी बड़ी खरीदारी से, ऋण लेने से या किसी कीमती वस्तु को गिरवी रखने से संबंधित है, तो यह उतनी आसान बात नहीं है, जिस पर पलक झपकते फैसला किया जा सके. ऐसे महत्वपूर्ण मामलपों पर फैसला लेने के लिए आपको गहन विश्लेषण करना आवश्यक रहेगा. इसी प्रकार विवाह आदि से जुड़ा फैसला करने के पहले भी ठीक से विचार कर लें. हो सकता है कि आपको जिस व्यक्ति के बारे में फैसला करना हो, उसके बारे में आप कुछ भी न जानते हों. विवाह आदि का फैसला करने के पहले आपको अपनी और दूसरे व्यक्ति की आमदनी और खर्चों की आदतों का मूल्यांकन करना होगा. अमीर-गरीब के विवाह फिल्मों में हो सकते हैं, वास्तविक जीवन में वह व्यावहारिक नहीं होते. मित्रों के साथ विवाद हो सकता है.
कन्या – पिछले कुछ दिनों से चली आ रही उलझनों के बाद आज का दिन आपके लिए काफी बेहतर है. आपके जितने भी विरोधी थे, आज आप उनको शांत कर देने में पूरी तरह सफल रहेंगे. आपके सारे काम आसानी से पूरे होते रहेंगे और आपको अपने प्रयासों के प्रगतिशील परिणाम प्राप्त होंगे. आज आप कोई भी बड़ा निर्णय ले सकते हैं, आपके निर्णय आपके लिए बहुत उपयुक्त परिणाम देने वाले साबित होंगे. आज कुछ परिस्थितियों में विरोधाभास भी रहेगा. जैसे आज प्रसन्नता के साथ-साथ तनाव भी रहेगा. कुछ पसंदीदा मेहमानों के आने की सूचना से आपको प्रसन्नता मिलेगी, लेकिन उनके साथ ही कोई निहायत नापसंद व्यक्ति के भी आने की सूचना से आप तनाव में आ सकते हैं. संतान की किसी परेशानी का समाधान मिलने के कारण मन में प्रसन्नता रहेगी, लेकिन आप पाएंगे कि एक समस्या समाप्त होते ही दूसरी समस्या सामने आ रही है. यही स्थिति कार्यक्षेत्र में भी बन सकती है. मन में नौकरी या अपना काम, अपनी शिफ्ट, अपना काम करने का तरीका बदलने का विचार आएगा. आज इस बारे में आपकी कुछ मित्रों से बात होगी, और जल्द ही आपको अपनी मनोकामना पूरी करने का मौका मिल सकता है. दिन भर भागदौड़ रहेगी.
तुला – आज चंद्रमा आपकी राशि से पंचम भाव में रहेगा. शरीर और मन में तब तक सुस्ती छाई रहेगी, जब तक आपको कोई नया काम करने को नहीं कहा जाता है. आपके ज्ञान का, योग्यता का सम्मान होगा, जो आपको प्रसन्नता से भर देगा. अगर आपको रचनात्मक काम कर रहे हैं, किसी अनूठे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, तो आज आपको बहुत सफलता मिलेगी. अगर आपका कोई मित्र किसी इसे रचनात्मक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है, तो आज किसी विशेष मुद्दे पर उसे आपके ज्ञान की आवश्यकता महसूस होगी और वह आपसे मदद मांगेगा, आपको इस प्रोजेक्ट में सामिल करने का प्रस्ताव भी देगा. इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेना आपके हित में रहेगा. इससे आपके जीवन का एक नया और यादगार दौर शुरू हो सकता है. इसे और शिक्षा और संतान से जुड़े मामले को छोड़कर बाकी मामलों आपको आज अपने प्रयासों के वांछित परिणाम प्राप्त नहीं हो सकेंगे. कुछ कठिन और परेशान कर देने वाली परिस्थितियां बनेंगी, जिनमें आप आसानी से उत्तेजित हो सकते हैं. हालांकि आप धैर्य बनाए रहें और स्थितियों को ज्यादा गंभीरता से न लें, तो आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. धार्मिक-आध्यात्मक कार्यों से आपके मन को शांति मिलेगी.
वृश्चिक - आज आप निराशा और नकारात्मकता से दूर रहें. आप किसी कठिन काम में जुटे हुए हैं और आज आपको उसमें कुछ कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर और पूरी व्यावहारिकता के साथ इन चुनौतियों का सामना करें. अपना मन मजबूत रखें, अगर आप पहले ही हार मान लेंगे, तो इन चुनौतियों का कोई अंत ही नजर नहीं आएगा. किसी भी तरह की निराशावादी मनोदशा जरा भी न बनने दें. यदि आप थोड़ा भी निराश होते हैं, तो आपका चलता काम और अब तक की गई मेहनत और प्रगति अपने आप बेकार हो जाएगी. अपने आप को प्रोत्साहित और प्रेरित करें. अपने माता-पिता से, अपने अधिकारियों से बात करें. अगर वे आपको हिम्मत देते हैं, तो यह आपके लिए बेहद कारगर रहेगी. आज आपकी सफलता आपकी इच्छाशक्ति पर निर्भर है. अपनी ओर से निर्णय लेने का अधिकार किसी को भी न दें. आपकी बचत, खर्च या निवेश का फैसला आप ही लें, आपकी ओर से किसी मित्र, लेखाकार या चार्टर्ड अकाउंटेंट भी यह फैसला न करने दें. भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा चिंता करने से न कोई लाभ होना है, और न ही इसकी कोई आवश्यकता है.
धनु - आज चंद्रमा आपकी राशि से पराक्रम भाव में है, और आपकी राशि में चल रहे शनि की उस पर वक्र दृष्टि है. आज आप दिन भर बहुत प्रसन्न रहेंगे. आप अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे. आज आप अपनी मेहनत के बूते प्रगति के मार्ग पर आगे से आगे बढ़ते जाएंगे. आज कामकाज के संबंध में आपके लिए हुए निर्णय फलदायी साबित होंगे. आज आपको कुछ बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे. कोई नया प्रेम प्रस्ताव, विवाह प्रस्ताव भी मिल सकता है. किसी नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. किसी दूसरी कंपनी में आपको बड़े पद और वेतन की पेशकश की जा सकती है. आप सभी तरह के प्रस्तावों पर जरूरत से ज्यादा तार्किक और भौतिक दृष्टि से विचार करेंगे. प्रेम प्रस्ताव या विवाह प्रस्ताव में आप आर्थिक हैसियत और प्रतिष्ठा खोजने लगेंगे. लेकिन आपके मन में भरा रूखापन प्रेम प्रस्ताव या विवाह प्रस्ताव पर जरा भी भावनात्मक रुचि पैदा नहीं होने देगा. ऐसे में फैसला न करना ही आपके लिए ठीक रहेगा. कामकाजी मामलों में भौतिक दृष्टि बरतने में कोई बुराई शायद न हो, लेकिन यह सोच लें कि क्या आप पैसों या पद के लिए अपने पुराने मित्रों को छोड़कर नए और अनजान लोगों के साथ बैठना पसंद करेंगे. आज आप किसी विवादास्पद विषय पर कुछ कहने से बचें.
मकर – आज आपको अपने वांछित उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करना होगी. दिन चुनौतियों भरा है. तन-मन में थोड़ी सुस्ती रहेगी. मन में असुरक्षा की और उदासी की भावना भी रहेगी. आपको अपना आत्मविश्वास बनाए रखना होगा. परिवार के कार्यों में आज आप बहुत व्यस्त रहेंगे. परिवार के किसी सदस्य, खासतौर पर किसी युवा सदस्य के भविष्य को लेकर आप चिंतित रहेंगे. आप उस पर अपना कोई फैसला थोपने की कोशिश न करें, बल्कि उससे पहले उससे पूछें कि वह अपने जीवन में क्या चाहता है और किस दिशा में उसकी विशेष रूचि है. अग वह युवा सदस्य इन सवालों का कोई संतोषजनक जवाब न दे, तो जरूर आप अपना फैसला कर सकते हैं. स्वयं को अनुशासित बनाए रखें. कार्यक्षेत्र में आपको प्रतियोगिता में पिछड़ने जैसा महसूस हो सकता है. आपको लगेगा कि नए व्यक्ति तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. रिश्तेदारों से मिला कोई शुभ समाचार आपको प्रसन्न कर देगा.
कुंभ – आज चंद्रमा आपकी ही राशि में रहेगा. लेकिन आज का दिन आपके लिए बहुत अनुकूल नहीं है. आपको अपने प्रयासों का वांछित परिणाम आज मिलने में कठिनाई होगी. कुछ प्रतिकूल स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं. आपको अपनी कुछ नियमित सुख-सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ सकता है. आज आप अपने दिन भर के कार्यक्रमों की योजना सुबह ही बना लें, तो बेहतर रहेगा. आज किसी तरह का कोई बड़ा निर्णय न लें. आज आप अपनी पेशेवर योग्यता-क्षमता बढ़ाने के लिए सजग-सचेष्ट रहेंगे. जो भी आपका पेशा है, आज आप उससे जुड़ा कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे. हो सकता है कि आपकी कंपनी में इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया हो. अपने किसी पुराने मित्र की उल्लेखनीय सफलता की आज आपको कहीं से सूचना मिलेगी और वह आपको अपनी पेशेवर योग्यता को बढ़ाने के लिए बहुत प्रेरित करेगी. आपका यह अनुभव और अभ्यास भविष्य में आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा. आज आप एक साथ कई काम हाथ में ले रहे हो सकते हैं. कुछ मित्रों के साथ आज आपकी अनबन हो सकती है.
मीन – आज का दिन आपके पक्ष में नहीं है, हालांकि कोई परेशानी भी होने की संभावना नहीं है. आपको अपने प्रयासों के वांछित परिणाम नहीं मिल सकेंगे. कुछ ऐसी चुनौतियां सामने आएंगी, जिनसे आप अपना संतुलन खो सकते हैं. आपको एक लचीला और निश्चिंत दृष्टिकोण अपनाना होगा. सकारात्मक रहें, तो आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. आज आपकिसी शौकिया वस्तु पर बहुत ज्यादा धन खर्च कर सकते हैं. यह वस्तु इतनी महंगी होगी कि आप परिवार में इसकी कीमत बताने में संकोच करते रहेंगे. हालांकि आपका जीवनसाथी इस खर्च का ज्यादा बुरा नहीं मानेगा. इसका कारण आपके प्रति प्रेम या सम्मान नहीं है, बल्कि वास्तव में आपके जीवनसाथी ने स्वयं भी इससे भी मंहगी कोई शौकिया या सजावटी वस्तु खरीदी हुई है, जिसके बारे में वह आपको थोड़ी देर बाद बताएगा. इसके बाद आप दोनों अपनी-अपनी इस गलती पर अफसोस जताते रहेंगे. लेकिन ग्रहों की स्थिति का संकेत यह है कि इस खर्च ने आपको किसी और समस्या से बचा लिया है. यह समस्या स्वास्थ्य की भी संभव है और आपके व्यपार या नौकरी में किसी तरह के नुक्सान की भी. आज आपको कुछ बहुत आकर्षक अवसर मिल सकते हैं. किसी अवसर को न चूकें, यह आपके लिए बहुत सकारात्मक हैं.
7 जुलाई को फिर से शादी के बंधन में बंधेंगे भगवंत मान, मां और बहन ने पसंद की लड़की, एक-दूसरे के काफी हैं करीब
फैशन इंडस्ट्री में चमकी राजस्थान की रूबल शेखावत, बनीं Miss India 2022 रनर-अप, देखें Photos
IAS टीना डाबी बनीं जैसलमेर कलेक्टर, कार्यभार किया ग्रहण, बताई प्राथमिकतायें, देखें PHOTOS
मॉडलिंग छोड़कर रूस के खिलाफ थामी थी राइफल, मिसाइल अटैक में हुई मौत