मेष- आज का दिन आपके लिए हर दृष्टि से अच्छा रहेगा.चंद्रमा आपकी राशि से दूसरे भाव में है और सूर्य का राशि परिवर्तन आधी रात के बाद हो चुका है.आपमें से जिन्हें रोजगार की तलाश है, आज उनकी तलाश पूरी होने की बहुत प्रबल संभावना है.खास तौर पर उन सभी को बहुत सफलता मिल सकती है, जिनके कार्य में किसी तरह की कुशलता की आवश्यकता होती है.
वृष- आज चंद्रमा आपकी राशि में है और सूर्च अब आपके कर्म भाव में आ गया है.अगर आपके कार्यक्षेत्र में आपका किसी साथी के साथ वर्चस्व को लेकर संघर्ष चल रहा है, तो आज से वह संघर्ष और तेज हो जाएगा.आज से परिवार के भीतर भी परिवार के नेतृत्व के लिए संघर्ष संभवतः आज शुरू हो सकता है.हालांकि दोनों ही क्षेत्रों में अंततः आपको सफलता मिलेगी.आज का दिन आपके लिए बेहतर होता जाएगा.आज आप कोई नई शुरुआत भी कर सकते हैं, और चीजों पर हाथ आजमा सकते हैं.
मिथुन- आज का दिन आपके लिए अच्छा और सफलतादायक रहेगा, आपको सिर्फ थोड़ी सावधानी से काम करना होगा.आज आपकी महत्वाकांक्षा चरम पर रहेगी.आपका आत्मविश्वास भी भरपूर रहेगा और आपको लगेगा कि आप कोई भी काम कर सकने में सक्षम हैं.सफलता के लिए आपकी यह प्रेरणा और उत्सुकता आपसे तो अधिक से अधिक परिश्रम कराएगी ही, साथ ही आप अपने दायरे के लोगों पर भी मदद और मेहनत के लिए तोड़ा ज्यादा दबाव बना सकते हैं.
कर्क- चंद्रमा आज आपकी राशि से लाभ भाव में है, लेकिन ज्यादा महत्वपूर्ण तौर पर सूर्य अब आपकी राशि से अष्टम भाव में आ गया है.आज आप कहीं घूमने या किसी और कार्य से किसी यात्रा पर जा सकते हैं.आपमें से जो अविवाहित हैं, और विशेष तौर पर जिनके प्रेम संबंध हैं, उनके लिए आज का दिन बहुत यादगार साबित हो सकता है.
सिंह- आज चंद्रमा आपकी राशि से दसवें भाव में है, जबकि आपका राशिस्वामी सूर्य आपकी राशि के ठीक सामने की राशि में आ गया है.आज का दिन आपके लिए प्रसन्नतादायक और सौहार्दपूर्ण रहेगा.आज आपके जीवन में लगभग कोई बड़ी समस्या नहीं होगी.फिर भी अपने निकट संबंधों के मामलों में सावधानी बनाए रखें.वरना कुछ मामूली गलतफहमी हो सकती है.अतीत का कोई मामला भी आज चर्चा में आ सकता है.पारिवारिक मामलों में छोटी-मोटी परेशानियां आ सकती हैं.
कन्या- आज आप अपने कार्यक्षेत्र में अपनी प्रगति को लेकर बहुत सक्रिय और चिंतनशील रहेंगे.सूर्य का राशि परिवर्तन आपको अपने कार्य में सफलता दिलाएगा और चली आ रही बाधाओं को भी काफी हद तक समाप्त कराने में मददगार रहेगा.हालांकि आपके लिए सतर्कता बनाए रखना आवश्यक है.आज आपसे अपने काम में कोई त्रुटि हो सकती है.
तुला- आज चंद्रमा आपकी राशि से आठवां रहेगा.साथ ही सूर्य आज से एक महीने तक आपकी राशि से पांचवे भाव में रहेगा.आज आपको दिन भर सावधानी से रहना होगा.मानसिक भ्रम की स्थिति बन सकती है.स्वयं को और संतान का स्वास्थ्य खराब हो सकता है.आज आप अपने अधिकारियों से, सरकार के अधिकारियों से वाद-विवाद या टकराव मोल न लें.
वृश्चिक- आज चंद्रमा आपकी राशि से सातवें भाव में है, और उससे समकोण बनाने जा रहा सूर्य अब आपकी राशि चौथे भाव में आ गया है.आज मन में स्वार्थ भाव हावी रहेगा, जिसे आपको लगातार नियंत्रण में रखना होगा.परिवार और घर-मकान के मामले आज महत्वपूर्ण रहेंगे.आम तौर पर आज का दिन बहुत आसानी से और बहुत सफलतादायक परिणामों के साथ बीतेगा.
धनु- आज का दिन आपके लिए बहुत प्रसन्नतादायक और यादगार साबित हो सकता है.कोई बड़ा लाभ, बड़ी उपलब्धि आपको बिल्कुल अनपेक्षित ढंग से मिल सकती है.आज आप दिन भर काफी व्यस्त रहेंगे.आपको एक साथ बहुत सारी जिम्मेदारियां पूरी करनी पड़ सकती हैं.
मकर- आज अपने लक्ष्यों को पाने के लिए आपको बहुत कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी.अपना आत्मविश्वास बनाए रखें और अपने इरादों में दृढ़ रहें, तो आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.मन में शांति बनाए रखना आज आपके लिए बहुत जरूरी है.
कुंभ- आज से सूर्य एक महीने के लिए आपकी राशि में रहेगा.आज आपकी ऊर्जा और उत्साह चरम पर रहेगा.आज आपको व्यवसाय में कोई बड़ी सफलता बैठे-ठाले प्राप्त हो सकती है.परिवार में चली आ रही चिंता सफलतापूर्वक समाप्त हो सकती है.आपके लिए घर-परिवार के मामले थोड़े महत्वपूर्ण हो सकते हैं.
गोलगप्पे-रोगन जोश से लेकर म्यूजिक तक, PM मोदी ने ऐसे की सऊदी प्रिंस की खातिरदारी
बाप भारत में केंद्रीय मंत्री तो बेटा पाक सेना में बड़ा अफसर, इस जोड़ी को नहीं जानते होंगे आप?
सऊदी के क्राउन प्रिंस जीते हैं लग्जरी लाइफ, एक रात में खर्च कर दिए थे 56 करोड़
Mobiles Bonanza सेल में इन स्मार्टफोन्स पर पाएं बंपर डिस्काउंट, ऐसे करें खरीदारी