Home / Photo Gallery / astro /guru vakri 2022 know date and positive effects on 4 zodiac signs of it kar

Guru Vakri 2022: 29 जुलाई को गुरु होंगे वक्री, इन 4 राशिवालों को धन, आय और नौकरी में लाभ

शिक्षा, ज्ञान, जीवनसाथी आदि के कारक ग्रह बृहस्पति की 29 जुलाई शुक्रवार को चाल बदलने वाली है. गुरु ग्रह मीन राशि में वक्री होंगे अर्थात् 29 जुलाई को 02:06 एएम पर मीन राशि में गुरु की उल्टी चाल प्रारंभ हो जाएगी. लगभग चार माह यानी 29 जुलाई से 24 नवंबर तक गुरु वक्री (Guru Vakri) रहेंगे. 24 नवंबर बृहस्पति को सुबह 04 बजकर 31 मिनट पर गुरु मीन राशि में ही मार्गी हो जाएंगे यानि फिर से गुरु की सीधी चाल शुरु हो जाएगी. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि गुरु की उल्टी चाल से किन राशिवालों को लाभ होने वाला है.

01

29 जुलाई से गुरु की 119 दिनों की उल्टी चाल प्रारंभ हो रही है, जिसका सकारात्मक असर इन चार राशियों वृष, मिथुन, कर्क और कुंभ पर देखने को मिलेगा.

02

वृष: गुरु ग्रह के वक्री होने से वृष राशि के जातकों को नई जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है. इन 119 दिनों में आपकी आय बढ़ने से आ​र्थिक पक्ष मजबूत होगा. (Photo: Pixabay)

03

मिथुन: गुरु ग्रह की उल्टी चाल से आपकी राशि के लोगों को फायदे होंगे. सबसे पहली बात ये है कि नौकरी में प्रमोशन का योग बन रहा है. इस समय में कोई निवेश करते हैं, तो वह भविष्य में आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा. (Photo: Pixabay)

04

कर्क: गुरु ग्रह के वक्री होने की स्थिति में आपका ध्यान अध्यात्म में लगेगा. भाग्य प्रबल होने से सफलताएं मिलेंगी. यदि आप बिजनेस करते हैं, तो लाभ की स्थितियां बन रही हैं, मुनाफा हो सकता है. (Photo: Pixabay)

05

कुंभ: बृहस्पति की उल्टी चाल से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी क्योंकि धन लाभ का योग है. इन 119 दिनों में आप सेविंग करना चाहते हैं, तो समय अच्छा है. लाइफ पार्टनर का सुझाव या मदद धन लाभ कराएगा.(Photo: Pixabay)

  • 05

    Guru Vakri 2022: 29 जुलाई को गुरु होंगे वक्री, इन 4 राशिवालों को धन, आय और नौकरी में लाभ

    29 जुलाई से गुरु की 119 दिनों की उल्टी चाल प्रारंभ हो रही है, जिसका सकारात्मक असर इन चार राशियों वृष, मिथुन, कर्क और कुंभ पर देखने को मिलेगा.

    MORE
    GALLERIES