Home / Photo Gallery / astro /in these 5 trees gods reside know their significance bring happiness and luck will shine a...

5 वृक्ष जिनमें बसते हैं देवता, पूजा में हैं बेहद महत्वपूर्ण, होती है सुख, सौभाग्य की प्राप्ति

5 Religious Plants of India : हिंदू धर्म में माना जाता है कि प्रकृति के कण-कण में भगवान वास करते हैं और पेड़-पौधे प्रकृति का ही एक अंश हैं. पेड़-पौधों के पूजने की प्रक्रिया सनातन धर्म में सदियों पहले से चली आ रही है. पेड़-पौधों का पूजन करके मनुष्य प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है. हिंदू धर्म में कुछ पेड़-पौधे ऐसे हैं, जिन्हें देव वृक्ष माना गया है. इन वृक्षों का पूजन करने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त की जा सकती है. वे कौन-से पेड़ हैं आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

01

तुलसी और आंवला का पूजन- तुलसी का पौधा हर हिंदू घर में लगाना शुभ माना जाता है. तुलसी भगवान विष्णु को भी अतिप्रिय है और ये माता लक्ष्मी का ही स्वरूप माना गया है. जिन घरों में प्रतिदिन सुबह-शाम तुलसी में दीपक जलाकर जल चढ़ाया जाता है, वहां भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है. इसके अलावा, आंवला सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही यदि एकादशी तिथि को आंवले के वृक्ष का पूजन किया जाए तो भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है. आंवला नवमी के दिन आंवले के वृक्ष का पूजन करना विशेष रूप से फलदाई होता है.

02

केले का वृक्ष- हिंदू धर्म में केले के पेड़ को बहुत ही पवित्र माना जाता है. हिंदू धर्म में की जाने वाली हर पूजा पाठ में केले के वृक्ष के पत्तों का इस्तेमाल किया जाना शुभ मानते हैं. केले के वृक्ष का संबंध बृहस्पति और भगवान विष्णु से माना गया है. बृहस्पतिवार के दिन केले की जड़ में शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए और जल में चुटकी भर हल्दी मिलाकर केले की जड़ में अर्पित करना शुभ होता है. ऐसा करने से देव गुरु बृहस्पति आपकी कुंडली में मजबूत होंगे और भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होगी. माना जाता है ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. यदि किसी के विवाह में बाधा आ रही है तो वह भी जल्द ही दूर होती है.

03

पीपल का वृक्ष- हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को पवित्र माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, पीपल के पेड़ में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है. पीपल के पेड़ में भगवान विष्णु का वास माना जाता है, इसलिए पीपल के पेड़ की पूजा करने से आरोग्य का वरदान प्राप्त होता है और व्यक्ति के जीवन से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं.

04

शमी का वृक्ष- शमी का पेड़ हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है. माना जाता है कि शमी के पेड़ की नियमित रूप से पूजा करने से शत्रु पर विजय प्राप्त होती है. यह पेड़ बेहद मंगलकारी होता है. भगवान राम ने भी शमी के पेड़ की पूजा की थी. ये पेड़ भगवान गणेश और शनिदेव को भी अति प्रिय है. इसके अलावा, शमी के पेड़ की पत्तियों को भगवान शिव पर भी अर्पित किया जाता है.

05

बरगद का पूजन- बरगद के पेड़ को वटवृक्ष या देववृक्ष भी कहा जाता है. पौराणिक मान्यताएं है कि वट वृक्ष में भगवान भोलेनाथ वास करते हैं. वट वृक्ष के पूजन से अक्षय पुण्य फल प्राप्त होता है. प्रत्येक महीने में दोनों पक्ष की त्रयोदशी तिथि को बरगद के पेड़ की पूजा करना शुभ माना जाता है. बरगद के पेड़ के नीचे शिवलिंग रखकर पूजा करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.

  • 05

    5 वृक्ष जिनमें बसते हैं देवता, पूजा में हैं बेहद महत्वपूर्ण, होती है सुख, सौभाग्य की प्राप्ति

    तुलसी और आंवला का पूजन- तुलसी का पौधा हर हिंदू घर में लगाना शुभ माना जाता है. तुलसी भगवान विष्णु को भी अतिप्रिय है और ये माता लक्ष्मी का ही स्वरूप माना गया है. जिन घरों में प्रतिदिन सुबह-शाम तुलसी में दीपक जलाकर जल चढ़ाया जाता है, वहां भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है. इसके अलावा, आंवला सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही यदि एकादशी तिथि को आंवले के वृक्ष का पूजन किया जाए तो भगवान विष्णु की कृपा भी प्राप्त होती है. आंवला नवमी के दिन आंवले के वृक्ष का पूजन करना विशेष रूप से फलदाई होता है.

    MORE
    GALLERIES