लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखेंगे घर में तो आएगी सुख-समृद्धि, चमक उठेगी किस्मत, सभी परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

Laughing Budhha At Home Benefits : हम अपनी जिंदगी और घर परिवार में शांति बनाए रखने के लिए बहुत से तरीकों को अपनाते हैं. फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा का काफी महत्‍व माना जाता है. मान्‍यता है कि सुख-समृद्धि और संपन्नता के प्रवेश के लिए अगर लाफिंग बुद्धा को घर लाया जाए और सही दिशा में रखा जाए तो इससे काफी फायदा मिल सकता है. वास्तु शास्‍त्र में भी ये माना जाता है कि अगर लाफिंग बुद्धा को घर में रखा जाए तो घर में धन संबंधित परेशानियां कभी नहीं आतीं.

First Published: