आपने कई घरों, दफ्तरों, दुकानों या रेस्तरां आदि जगहों पर लाफिंग बुद्धा देखा होगा. दरअसल, लाफिंग बुद्धा को सुख-समृद्धि और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर आप भी अपने आस-पास सकारात्मकता को बनाए रखना चाहते हैं तो घर या वर्क प्लेस पर एक लाफिंग बुद्धा जरूर रखें. हालांकि, इसके बेहतर प्रभाव के लिए जरूरी है कि इसे वास्तु के अनुसार ही घर या अन्य जगहों पर स्थापित किया जाए. Image : Canva
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति अलग-अलग तरह की होती है और चीनी मान्यता है कि हर मूर्ति अलग-अलग मनोकामनाओं की पूर्ति का प्रतीक है. मसलन, अगर लाफिंग बुद्धा अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाए हुए है तो यह घर या दुकान में तरक्की लाने में सहायक हो सकती है. वहीं अगर नौका विहार करते लाफिंग बुद्धा हैं तो इसको लेकर मान्यता है कि यह मान-सम्मान और ख्याति के बढ़ने का प्रतीक है. इस मूर्ति को आप घर और वर्क प्लेस पर रख सकते हैं. Image : Canva
ऐसी मान्यता है कि हंसते हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति सभी प्रकार की मूर्तियों में सबसे शुभ होती है और आप अगर इसे घर या दुकान में रखें तो सुख-समृद्धि आती है. यही नहीं, अगर आप मेटल की बनी लाफिंग बुद्धा को घर में रखें तो इससे कार्य क्षमता और कुशलता में बढ़ोतरी होती है. इससे घर से आलस का भी नाश होता है. Image : Canva
अगर आप नकारात्मक खबरों या धन हानि से परेशान हैं तो ऐसा माना जाता है कि लेटे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर या दुकान पर रखने से दुर्भाग्य या नकारात्मकता से छुटकारा मिल सकता है, जबकि अगर पैसों की पोटली लिए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर में रखा जाए तो आर्थिक तंगी दूर होती है. यही नहीं, अटका हुआ धन भी वापस मिल जाता है. Image : Canva
अगर आप ये नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर लाफिंग बुद्धा को घर में कहां रखना अच्छा होगा तो बता दें कि मुख्य द्वार के ठीक सामने जमीन से कम से कम 30 इंच और ज्यादा से ज्यादा 32.5 इंच की ऊंचाई पर रखें. मान्यता है कि जब भी कोई आपके घर आए और दरवाजा खोले तो सबसे पहले उसकी नज़र लाफिंग बुद्धा पर पड़े. इससे इंसान के साथ आई नकारात्मक ऊर्जा मुख्य द्वार पर ही रुक जाती है. आप इसे पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.) Image : Canva
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजडन टीम की घोषणा, ऋषभ पंत को मिली जगह, जसप्रीत बुमराह भी शामिल
देश के सबसे खूबसूरत रोड, समंदर-पहाड़ और जंगलों से गुजरते हैं रास्ते, जिंदगीभर याद रहेगा सफर