मिथुन राशि के जातक - जिन जातकों की राशि मिथुन होती है वे अपने कार्यस्थल पर भले ही कठोर नजर आते हों परंतु इनकी प्रवृत्ति नारियल की तरह होती है. ये बाहर से सख्त और आंतरिक परिवेश मुलायम होता है. मिथुन राशि के जातक बेहद भावनात्मक और संवेदनशील होते हैं. इनके लिए इनका कार्यस्थल ही संपूर्ण ब्रह्मांड के बराबर होता है.
मकर राशि के जातक - जिन जातकों की राशि मकर होती है वे काफी हेल्पफुल नेचर के होते हैं. ये लोग बेहद भावुक और संवेदनशील होते हैं. मकर राशि के जातक चाहते हैं कि जिस तरह वे अपने सहकर्मी को बहुत स्नेह करते हैं और उन्हें अच्छे से समझते हैं, ऐसा ही उनके साथ भी हो. इनके सहकर्मी किसी भी कारण जॉब छोड़ते हैं तो मकर राशि के जातक ये जानकर बहुत भावुक हो जाते हैं.
सिंह राशि के जातक- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के जातक बहुत अधिक भावनात्मक होते हैं. ये लोग अपने सहकर्मी से भावनात्मक रूप से अधिक जुड़ जाते हैं. इसके अलावा सिंह राशि के जातक अपने बॉस से अपने रिश्ते खराब नहीं करते. ये लोग काम के प्रति पूरी तरह समर्पित रहते हैं परंतु यदि कार्यस्थल पर इनका टारगेट पूरा नहीं होता तो ये लोग रोकर अपनी भावना व्यक्त करते हैं.
कर्क राशि के जातक - ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि के जातक सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं. ये लोग ऑफिस में चल रही राजनीति के आसानी से शिकार हो जाते हैं. इन लोगों को अपना बेस्ट देने का मन होता है. कर्क राशि के जातक अपने बॉस की हर बात मानते हैं. साथ ही ये अपनी भावनाओं को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करते हैं.
मीन राशि के जातक - जिन जातकों की राशि मीन होती है, वे बहुत संवेदनशील होते हैं. मीन राशि के जातक बड़ी ही आसानी से अपने कार्यस्थल के लोगों से जुड़ जाते हैं और किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेते. अधिक सोचने की प्रवृत्ति के चलते ये अपना गुस्सा और जलन जाहिर कर देते हैं, जिसके कारण इनके रिश्ते अपने बॉस से खराब होने लगते हैं और इन्हें अपने काम के लिए सराहना नहीं मिलती.
खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं जया किशोरी, इनकी सादगी के सब हैं कायल; मनमोहक मुस्कान के क्या कहने!
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 75वीं पुण्यतिथि, पढ़ें उनके अनमोल विचार, बदल सकते हैं आपकी जिंदगी
PHOTOS: मुस्लिम परिवार काली मंदिर में करवा रहा रामायण पाठ, भंडारे में 10000 लोग होंगे शामिल, आमंत्रण पत्र वायरल
अपनी ही शादी में जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर बैठा क्रिकेटर, सबके सामने होना पड़ा शर्मसार, पत्नी भी हो गई गुस्सा