इस सप्ताह आप भाईयों और मित्रों के बूते कुछ नया और जोखिम भरा काम करने का प्रयास करेंगे. आपकी महत्वाकांक्षा और पराक्रम प्रबल रहेगा. आप जोखिम उठाने के लिए और परिश्रम करने के लिए तैयार रहेंगे और इसी के अनुपात में आपको सफलता भी मिलेगी. भाग्य भी आपका साथ देगा. मन में आलस्य और डर भी रहेगा. संतान का सुख मिलेगा और भाग्य भी संतान का साथ देगा. धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा. माता-पिता, घर, वाहन तथा भौतिक सुख-सुविधाओं से असंतोष रहेगा, लेकिन किसी और के घर वाहन और भौतिक सुख-सुविधाओं का सुख आपको मिलेगा. माता का स्वास्थ्य परेशान कर सकता है. शत्रु प्रबल और सक्रिय रहेंगे, जिनका सामना बौद्धिक बल और क्षमता से करना पड़ेगा.
इस सप्ताह में आपको अपनी प्रभावशाली वाणी का लाभ मिलेगा. भाग्य, कुटुंब और पिता का सहयोग मिलेगा. आत्मबल का साथ मिलेगा. माता तथा ननिहाल से धन लाभ हो सकता है. व्यय बना रहेगा. कर्ज भी संभव है. बाहरी संबंधों का लाभ मिलेगा. लंबी यात्रा संभव है. परिश्रम और दुःसाहस बना रहेगा. भूमि-भवन, वाहन का सुख मिलेगा, लेकिन बड़े भाई-बहनों से असंतोष रहेगा. छोटे भाई-बहनों से प्यार और सहयोग मिलेगा. जिम्मेदारियों को परिश्रम और साहस के साथ पूरा करने का प्रयास करेंगे. बौद्धिक क्षमता और व्यवहार कुशलता का लाभ मिलेगा.
इस सप्ताह आपके स्वभाव में गैर जिम्मेदारी हावी रहेगी. आप ज्यादातर कामों को भाग्य भरोसे छोड़ रहे हो सकते हैं. झूठ और छल-कपट से कोई खास परहेज नहीं रहेगा. आलस्य का भाव रहेगा, अपनी धुन में मस्त बने रहेंगे. पिता और भाई-बहनों का आंशिक सुख मिलेगा, लेकिन उच्च अधिकारियों, शासन-प्रशासन से संतोष मिलेगा. मित्र और पार्टनर के सहयोग से धन लाभ होगा. शत्रु सक्रिय रहेंगे, लेकिन लाभ देते हुए नियंत्रण में आ जाएंगे. कुटुंब का सुख कम रहेगा और पैतृक संपत्ति में नुकसान हो सकता है. तर्कों का प्रभाव पड़ेगा. माता की कृपा रहेगी. संतान संबंधी परेशानी आ सकती है. धार्मिक आस्था रहेगी तथा भाग्य का सहयोग मिलेगा. कार्यों में प्रगति होगी. भाई साथ देंगे. समाज में प्रतिष्ठा बनी रहेगी.
इस सप्ताह बौद्धिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी या बौद्धिक क्षमता के कारण सम्मान मिलेगा. पिता का सहयोग बना रहेगा पर उच्च अधिकारियों से निराशा हाथ लग सकती है या असंतोष रहेगा. व्यय की अधिकता रहेगी. धन संग्रह नहीं हो पाएगा पर धन का आगमन लगातार होगा. मित्र, भाई और पार्टनर का सहयोग मिलेगा. बाहरी संबंधों से लाभ और सुख मिलेगा. कुटुंब के सहयोग में असंतोष रहेगा. शत्रुओं और रोग पर प्रभावी नियंत्रण हो जाएगा. माता तथा भौतिक सुख-सुविधाओं का सुख तो रहेगा पर असुविधा या असंतोष भी रहेगा. बिना जानकारी या ज्ञान के बहस में भाग लेंगे. परिश्रमी और सेवाभावी रहेंगे, लेकिन मन में कायरता भी रहेगी. छवि और चिंतन में नकारात्मकता आ सकती है. मनोकामना पूरी करने के लिए मित्रों और जीवनसाथी का सहयोग आवश्यक रहेगा. धार्मिक कार्यों में भाग लेने का मौका मिलेगा. शुभ और सेवाकार्यों में धन खर्च होगा. ईश्वर की कृपा हेतु प्रयास करेंगे.
इस सप्ताह आपको कई कार्य एक साथ करना पड़ सकते हैं. आपकी आत्मनिर्भरता, महत्वाकांक्षा और परिश्रम हावी रहेगा. आप साहस का परिचय देंगे, लेकिन लापरवाह, और व्ययकारी भी रहेंगे. भोग विलास के प्रति आकर्षण रहेगा. श्रमपूर्वक धन प्राप्त होगा. लंबी दूरी की यात्रा करना पड़ सकती है. माता, भूमि-भवन, वाहन और भौतिक सुख-सुविधाओं के मामलों में असुविधा या असंतोष रहेगा. भाई-बहनों से सामंजस्य के बावजूद असंतोष रहेगा. धार्मिक प्रभाव रहेगा और भाग्य का सहयोग मिलेगा. सफलता हेतु काफी प्रयासों की आवश्यकता होगी. सफलता पाने में समय भी लगेगा. बाहरी संबंधों का लाभ मिलेगा. व्यय आय से अधिक होगा. धन के आने से पहले जाने का मार्ग तय हो जाएगा. कुटुंब से सामंजस्य की कमी रहेगी.
इस सप्ताह आपको अपनी विशेष योग्यता के कारण समाज में सम्मान मिलेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं के सुख में असुविधा और असंतोष रहेगा. बाहरी संबंधों का सुख और लाभ मिलेगा. लंबी दूरी की यात्रा करना पड़ सकती है. बच्चों की समस्याएं परेशान कर सकती हैं. स्वभाव में उदारता, व्यय की अधिकता, लापरवाही रहेगी, लेकिन आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. पिता की कृपा और सहयोग के बाद भी उनके प्रति सुख और सहयोग में असंतोष रहेगा. सप्ताह के प्रारंभ में स्वभाव में सौम्यता और व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. कम श्रम में अधिक धन लाभ होगा. भाग्य के सहयोग से मनोकामना पूरी करने के प्रयासों में प्रगति होगी. भाई-बहनों का सहयोग, माता और भौतिक सुख-सुविधाओं का सहयोग बना रहेगा.
इस सप्ताह नौकरीपेशा लोग उत्साहित रहेंगे, हालांकि, अपमान और कष्ट भी उठाना पड़ सकता है. लापरवाही के कारण पेशे में परिवर्तन भी करना पड़ सकता है. व्यापार में स्थिति सामान्य रहेगी. धर्म का प्रभाव रहेगा, लेकिन धर्म पालन में दिखावा ज्यादा रहेगा. मुसीबत में भाग्य का साथ मिलेगा. भाग्य का सहयोग मिलेगा. परिश्रम के मुकाबले धन अधिक मिलेगा. मनोकामना पूर्ण करने का प्रयास करेंगे. पिता और उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. मित्र और भाई भी सहयोग करेंगे. बौद्धिक क्षेत्र में सफलता से सम्मान मिलेगा. कुटुंब का सहयोग मिलेगा. माता, भूमि-भवन, वाहन एवं अन्य भौतिक सुख-सुविधाओं का सहयोग मिलेगा, हालांकि कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. कन्या संतान से मन में प्रसन्नता रहेगी. व्यय की अधिकता रहेगी. बाहरी संबंधों का लाभ मिलेगा. लंबी यात्रा संभव है. सप्ताह के प्रारंभ में आप अपनी ही धुन में रहेंगे. परिश्रम अधिक रहेगा. कला के प्रति रूझान रहेगा.
इस सप्ताह कार्य-व्यवसाय में परिवर्तन हो सकता है. आपका आत्मबल और साहस बना रहेगा. परिश्रम अधिक रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. पिता और उच्च अधिकारियों से सहयोग में कमी रहेगी. कुटुंब के मतभेद सामने आ सकते हैं. विपरीत परिस्थिति का सामना बौद्धिक क्षमता और साम,, दाम, दंड, भेद से करेंगे. सामंजस्य में कमी के बावजूद भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा. संचित धन व्यय हो सकता है. संतान से मन प्रसन्न रहेगा. माता, भूमि-भवन, वाहन आदि भौतिक सुख-सुविधाओं का सुख सामान्य रहेगा. शत्रु पक्ष पर नियंत्रण रहेगा. भाग्य के सहयोग से जोखिम में स्वयं को सुरक्षित करने में सफल रहेंगे. सप्ताह के प्रारंभ में परिश्रम और महत्वाकांक्षा ज्यादा रहेगी. भाग्य के बूते सफलता भी मिलेगी.
इस सप्ताह आपको भाग्य, पिता और उच्च अधिकारियों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन असुविधा और असंतोष से संघर्ष आपको स्वयं ही करना पड़ेगा. महत्वाकांक्षा तीव्र रहेगी. आपके कार्यों की सराहना होगी. पैतृक और खुद की कमाई पूंजी में वृद्धि होगी. संतान संबंधित परेशानी आ सकती है. महत्वाकांक्षा पूर्ति के प्रयासों में प्रगति होगी. धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिल सकता है और धार्मिक कार्यों के कारण सम्मान भी मिलेगा. कुटुंब के सुख में कमी आ सकती है, हालांकि भाई-बहन सहयोग करेंगे. भौतिक सुख-सुविधाओं का सुख असंतोष के साथ मिलेगा. साहस और पराक्रम से कार्यों को गति मिलेगी. साहस और परिश्रम प्रकट न करने के कारण कायर और आलसी वाली छवि बन सकती है.
इस सप्ताह शत्रु पक्ष सक्रिय रहेगा, हालांकि नियंत्रण बना रहेगा. आपको पिता और उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. यात्रा हो सकती है. बाहरी संबंधों या किसी विशेष योग्यता के कारण सम्मान और धन की प्राप्ति होगी. व्यक्तित्व का प्रभाव पड़ेगा. माता, भूमि-भवन, वाहन और भौतिक सुख-सुविधाओं का सुख बना रहेगा. धार्मिक आस्था रहेगी. भाग्य का सहयोग मिलेगा. महत्वपूर्ण कार्यां में प्रगति होगी. भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा. धन और कुटुंब का सहयोग रहेगा. संतान का सुख मिलेगा. जीवनसाथी से सामंजस्य में कमी का प्रभाव आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा. बिना सोचे समझे काम करने का परिणाम भोगना पड़ सकता है. सहनशीलता और परिश्रम बना रहेगा.
इस सप्ताह लापरवाही और व्यय की अधिकता रहेगी. बाहरी संबंधों से सुख और लाभ मिलेगा. कठोर परिश्रम, साहस और पराक्रम के बूते सफलता मिलेगी. शत्रु दबाव बनाने का प्रयास करेंगे तथा शत्रु भय बना रहेगा, लेकिन अंततः आप ही विजयी होंगे. लंबी दूरी की यात्राओं से प्रतिष्ठा मिलेगी. भाग्य का सहयोग मिलेगा, जिससे महत्वाकांक्षा पूर्ण करने के प्रयासों को बल मिलेगा. कुटुंब से सुख में असंतोष रहेगा. धन संचय नहीं हो पाएगा. व्यक्तित्व का प्रभाव बढ़ेगा. भाईयों का सुख और सहयोग मिलेगा. माता का सुख और सहयोग मिलेगा. भोग-विलास में मन लगेगा.
इस सप्ताह आपको घर-परिवार के मामलों में परेशान होना हो सकता है. माता के स्वास्थ्य की चिंता करनी पड़ सकती है. घर परिवार में कुछ अशांति रह सकती है. भौतिक सुख-सुविधाओं में असंतोष रहेगा. पिता के सुख में असंतोष रहेगा. कार्यक्षेत्र में शत्रु परेशान करने का प्रयास करेंगे, लेकिन शत्रुओं पर नियंत्रण हो जाएगा. भाग्य का सहयोग और धार्मिक आस्था बनी रहेगी. धन, संपत्ति और कुटुंब सुख में संतोष रहेगा. कन्या संतान का सुख मिलेगा. व्यय की अधिकता रहेगी. बाहरी संबंधों से सुख और लाभ मिलेगा. स्वयं के परिश्रम से ही सफलता मिल सकेगी. प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल बनाने में सफलता मिलेगी. लंबी यात्रा संभव है. व्यर्थ चिंता से आत्मबल कमजोर होगा. सप्ताह के प्रारंभ में संतान के भाग्य और सहयोग से सम्मान प्राप्ति होगी.
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु