टोयोटा इनोवा और इनोवा क्रिस्टा अपने सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय MPV (मल्टी पर्पज व्हीकल) हैं. यह सालों से इस सेगमेंट में राज कर रही हैं. अब बॉलिवुड स्टार्स का दिल टोयोटा की नई MPV पर आ गया है. इसका नाम Toyota Vellfire है. यह भारत में टोयोटा की सबसे महंगी और प्रीमियम एमपीवी है.
टोयोटा ने वेलफायर 2 साल पहले लॉन्च किया था. अब यह आमिर खान, अजय देवगन और अनिल कपूर जैसे स्टार्स की पहली पसंद है. वेलफायर खरीदारों के बीच अपनी आरामदायक राइड और स्पेस और प्रीमियम फीचर्स के लिए भी लोकप्रिय है. यह एक कारण है कि भारत में कई मशहूर हस्तियों ने भी इस एमपीवी को खरीदा है.
टोयोटा वेलफायर की एक्स शोरूम कीमत करीब 97 लाख रुपये है. वेलफायर को भारत में 26 फरवरी 2020 को लॉन्च किया गया था. टोयोटा वेलफायर सिंगल, फुली लोडेड वैरिएंट में उपलब्ध है. वेलफायर का इंटीरियर बेहद लग्जरी है. इसके आगे मर्सिडीज ऑडी जैसी कंपनियों को गाड़ी फेल कर देती है.
यह दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़े गए 2.5-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह एक हाइब्रिड इंजन है. कम्बाइंड पावर प्रोडक्शन 115bhp और 198Nm टार्क है. ट्रांसमिशन के लिए सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है. यह इंजन बेहद पावरफुल है.
टोयोटा वेलफायर एमपीवी के बाहरी डिजाइन हाइलाइट्स में डीआरएल के साथ ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लाइट, डुअल सनरूफ और हीटिंग और मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम शामिल हैं. (Toyota)
अंदर टोयोटा वेलफायर हरे रंग के टिंटेड और साउंड ग्लास, लेदर अपहोल्स्ट्री, दूसरी रो के लिए पावर्ड कैप्टन सीटें, सुविधाजनक टेबल के साथ पर्सनल आर्मरेस्ट, 16-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड साइड डोर और पावर्ड टेल गेट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट एंट्री और जेबीएल से लिया गया 17 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम से लैस है. (Toyota)
सेफ्टी और फीचर्स की बात करें तो टोयोटा वेलफायर में पार्किंग असिस्ट अलर्ट, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, सात SRS एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), व्हीकल डायनेमिक इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट (VDIM), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), ब्रेक होल्ड और टीपीएसएम मिलता है. (Toyota)
टोयोटा वेलफायर को बर्निंग ब्लैक, पर्ल व्हाइट और ब्लैक सहित चार रंगों में पेश किया गया है. टोयोटा वेलफायर में सात लोगों के बैठने की क्षमता है. टोयोटा वेलफायर का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास और किआ कार्निवल से है. (Toyota)