नई दिल्ली. फेस्टिवल सीजन के आते ही देश की सभी कार निर्माता कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए डिस्काउंट और ऑफर ला रही हैं. होंडा और डैटसन पहले ही डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा कर चुके हैं. ऐसे में Hyundai ने भी पीछे न रहकर अपनी अपनी सबसे ज्यादा सेल होने वाली तीन कारों पर डिस्काउंट देने की घोषणा कर दी है. Hyundai santro यह कंपनी की छोटी कार है जिसे भारत में बजट कार बायर्स काफी तवज्जो देते हैं. इस कार पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इस तरह कार पर कुल डिस्काउंट 45 हजार रुपये मिल रहा है. (PHOTO Source hyundai motor company)
Hyundai Grand i10
इस कार पर 40 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इस तरह कार पर कुल 60 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. (PHOTO Source hyundai motor company)
Hyundai Elantra
इस कार पर भी आप इस महीने डिस्काउंट पा सकते हैं. इस कार पर कंपनी 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट ऑफऱ कर रही है. जिसमें कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस शामिल है. वहीं कार के डीजल वेरियंट पर कैश डिस्काउंट नहीं मिल रहा है. (PHOTO Source hyundai motor company)
ह्यूंदै ने अपनी सैंट्रो सीएनजी के दो नए वेरिएंट किए लॉन्च
ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक सैंट्रो के दो नए ट्रिम्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यहां ध्यान देना जरूरी है कि, ये दोनों ही नए ट्रिम्स सीएनजी से चलते हैं. कंपनी ने इनका नाम बदल कर Magna Executive CNG और Sportz Executive सीएनजी कर दिया है. इन नए ट्रिम्स के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने मौजूदा सीएनजी वेरिएंट Magna सीएनजी और Sportz सीएनजी की भारतीय बाजार में बिक्री बंद कर दी है. दोनों ही वेरिएंट्स में कई नए और खास फीचर्स दिए गए हैं. (PHOTO Source hyundai motor company)
Magna Executive सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 5.87 लाख रुपये है, जो पुराने मॉडल से 1,800 रुपये महंगी है. परफॉर्मेंस की बात करें इसमें पावर के लिए 1.1-लीटर का इंजन दिया गया है. इसका इंजन 5500 आरपीएम पर 59.18 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 85.32 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. Sportz Executive सीएनजी Sportz Executive सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है. खास बात यह है कि नया वेरिएंट पुराने वर्जन से भी सस्ता है. बता दें कि Sportz सीएनजी की एक्स-शोरूम कीमत 6.2 लाख रुपये थी. इसमें पावर के लिए 1.1-लीटर का इंजन दिया गया है. इसका इंजन 5500 आरपीएम पर 59.18 bhp की मैक्सिमम पावर और 4500 आरपीएम पर 85.32 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. (PHOTO Source hyundai motor company)
बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में किस दिन होंगे चुनाव, एक क्लिक में जानें
PHOTOS : रामपथ रामायण एक्सप्रेस ट्रेन अपने सफर पर रवाना, इन तीर्थस्थलों की कराएगी सैर
Vijay Hazare Trophy 2021: क्रुणाल पंड्या ने ठोका दूसरा शतक, छठे नंबर पर उतरकर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
भारत बंद का दिख रहा मिलाजुला असर, सड़कें दिखी खाली, देखें PICS