कार के अंदर अगर हीटर चलाने में की ये गलती तो अटक जाएंगी सांसें, जानिए जरूरी सेफ्टी टिप्स
Written by:
Last Updated:
सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग ठंड से बचने के लिए कार के अंदर हीटर का इस्तेमाल करने लगते हैं. हालांकि, यह आरामदायक होता है, लेकिन यदि सावधानी न बरती जाए तो यह खतरनाक भी साबित हो सकता है.

कार में हीटर चलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि न केवल आपकी यात्रा आरामदायक हो बल्कि सुरक्षित भी रहे. आइए जानते हैं कुछ सावधानियों के बारे में जिनका आपको हीटर चलाते समय ध्यान रखना चाहिए.

कार की वेंटिलेशन ठीक रखें: हीटर का इस्तेमाल करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि कार का वेंटिलेशन सिस्टम सही तरीके से काम कर रहा हो. लंबे समय तक हीटर चलाने से कार के अंदर हवा की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है, जिससे ऑक्सीजन की कमी का खतरा रहता है.
Advertisement

रिकर्कुलेशन मोड से बचें: कार का हीटर चलाते समय रिकर्कुलेशन मोड को लंबे समय तक ऑन न रखें. इससे कार के अंदर की हवा बार-बार घूमती रहती है, जिससे ताजा हवा की कमी हो सकती है. बेहतर है कि बाहर से ताजी हवा को अंदर आने दें.

कार को पूरी तरह बंद न करें: अगर कार रुकी हुई है और हीटर चल रहा है, तो खिड़कियों को हल्का सा खुला रखें. यह कार के अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के इकट्ठा होने से बचाता है, जो सेहत के लिए घातक हो सकती है.

लंबे समय तक न चलाएं हीटर: कार में हीटर को लगातार लंबे समय तक न चलाएं. इससे अंदर की हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड बढ़ने से हवा जहरीली हो सकती है. हीटर को एक बार में 10 मिनट से ज्यादा न चलाएं.
Advertisement
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
