Auto Expo 2020 Recall: 3 साल पहले ऑटो एक्सपो में कई ऐसी बातें थीं जो फ्यूचरिस्टिक मार्केट की तरफ इशारा कर रही थीं. उसकी एक झलक हमें इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती पॉपुलैरिटी के तौर पर इन दिनों दिख भी रही है. लेकिन 2020 ऑटो एक्सपो की खास बात कॉन्सेप्ट कारें रही थीं. इस दौरान कई कंपनियों ने अपनी खास कॉन्सेप्ट कम इलेक्ट्रिक कारें भी शोकेस की थीं. आइये देखें इन्हीं कारों की एक झलक....
2020 ऑटो एक्सपो के दौरान ह्युंडई ने अपनी 1974 कूप बेस्ड कॉन्सेप्ट कार को लॉन्च किया था. ये कार बेहद खास थी क्योंकि कूप प्लेटफॉर्म पर स्पोर्ट्स डिजाइन को इंपोज किया गया था. हालांकि इस कार की ज्यादा स्पेसिफिकेशंस उस दौरान नहीं बताई गई थीं लेकिन ये जरूर बताया गया था कि ये कार इलेक्ट्रिक होगी. अब इस कार को ह्युंडई कब लॉन्च करने जा रही है इसका सभी को इंतजार है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)
बजट कारों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाली मारुति सुजुकी ने भी इस साल कॉन्सेप्ट कारों की दौड़ में अपनी जगह बनाई थी. कंपनी ने अपनी कॉन्सेप्ट कार फ्यूचुरो ई को शोकेस किया था. ये कार हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट में कंपनी बनाने जा रही है. कार को मिशन ग्रीन मिलियन थीम पर डिजाइन किया गया है. इसमें फ्लैक्सिबल सीट्स का कॉन्सेप्ट दिया गया था. (फोटो साभार मनीकंट्रोल)
ह्युंडई ने ऑटो एक्सपो में अपनी दूसरी कॉन्सेप्ट कार के तौर पर काइट को शोकेस किया था. इस कार में रूफ और डोर्स नहीं थे. कार एंफिबियन कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है यानि इसे पानी और सड़क पर चलाया जा सकता है. इस कार में चारों टायर पर ब्रशलैस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई थी साथ ही पानी में चलने के लिए वाटरजेट टरबाइन सिस्टम भी था. (फोटो साभार ओवरड्राइव)
ह्युंडई ने इस दौरान अपनी तीसरी कॉन्सेप्ट कार भी पेश की जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही. ये थी वॉकिंग कार. ये भी एक इलेक्ट्रिक व्हीकल ही है. कार रोबोटिक टेक्नोलॉजी से लैस है और किसी भी टैरन में चल सकती है. पहियों के साथ ही इसमें हब प्रोपल्जन मोटर हैं जो इसे पहाड़ाें पर भी आसानी से चढ़ा सकती है. (फोटो साभार ह्युंडई)
मॉरिस गैराज मोटर्स ने इस दौरान अपनी स्मार्ट कॉकपिट कॉन्सेप्ट कार को शोकेस किया. कंपनी ने दावा किया कि ये पहली 5 जी जीरो स्क्रीन कार है. कार में हैंड्सफ्री ड्राइविंग मोड्स दिए गए थे. इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 से पहले शंघाई मोटर शो में रोवी विजन के नाम से शोकेस किया गया था. कार आपकी वॉइस कमांड पर आसानी से चलाई जा सकती है. (फोटो साभार ह्युंडई)
मर्सिडीज बेंज ने इस दौरान अपनी कॉन्सेप्ट कार वोलोकॉप्टर को शोकेस किया. इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कि ये एक कार होने के साथ ही एयरक्राफ्ट की तरह ही बिहेव कर सकती है. इसे आसानी से फ्लाई किया जा सकता है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)
ऑटो एक्सपो 2020 ने अपनी सबसे पॉपुलर रही एसयूवी सियेरा को भी शोकेस किया. लेकिन इस बार ये एक इलेक्ट्रिक मोटर से पावर्ड है. इस कार को पहले की ही तरह ग्लास बैक विंडो स्टाइल दी गई है. इसे H2X के प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है. माना जा रहा है कि ये कार जल्द ही टाटा लॉन्च करने जा रही है. (फोटो साभार मनीकंट्रोल)
रेनो ने भी इस दौरान अपनी कॉन्सेप्ट कार सिंबियोज को शोकेस कर सभी का ध्यान खींचा था. ये भी वॉयस कमांड बेस्ड कॉन्सेप्ट कार है. इस कार में इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और ये रियर व्हील ड्राइव है. (फोटो साभार ओवरड्राइव)
रेनो ने इसके साथ ही फ्यूचरिस्टिक फॉर्मूला कार भी शोकेस की. अब माना जा रहा है कि रेनो की इस कार के प्लेटफॉर्म पर ही आने वाले 10 सालों में फॉर्मूला वन कारों को डिजाइन किया जाएगा. (फोटो साभार ओवरड्राइव)