Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है. स्पोर्टी लुक और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से इसे काफी पसंद किया जाता है. मजेदार बात यह है कि इस बाइक को हर उम्र के व्यक्ति को चलाने में मजा आता है. अभी इस बाइक को खरीदने का अच्छा मौका है.
बजाज पल्सर 125 भारत में 82,712 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध एक कम्यूटर बाइक है. यह 6 वेरिएंट और 8 कलर में उपलब्ध है. टॉप वेरिएंट की कीमत 92,183 रुपये से शुरू होती है. कंपनी वर्तमान में इसे कम से कम 8,500 रुपये के डाउनपेमेंट के साथ बेच रही है. (Bajaj)
जो लोग इस बाइक को खरीदना चाहते हैं वो अभी इसे कम से कम डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हैं. अगर आप साढ़े 8 हजार के डाउन पेमेंट के साथ खरीदते हैं तो तीन साल के इसकी EMI करीब 4 हजार रुपये तक बन जाएगी. (Bajaj)
बजाज की इस बाइक में 124.4cc BS6 इंजन मिलता है, जो 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क डेवलप करता है. फ्रंट और रियर दोनों छोर पर ड्रम और डिस्क ब्रेक ऑप्शन भी मिल जाता है. (Bajaj)
बजाज पल्सर 125 दोनों पहियों के कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है. पल्सर 125 की इस बाइक का वजन 140 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.5 लीटर है. माइलेज करीब 50 kmpl है. (Bajaj)
बजाज ऑटो ने अपनी 125cc पल्सर रेंज का कार्बन फाइबर एडिशन भी लॉन्च किया है. पल्सर 125 का यह नया वर्जन सिंगल-सीट और स्प्लिट-सीट दोनों में उपलब्ध है. इसमें फ्रंट फेंडर, टैंक और रियर काउल पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स मिलते हैं. (Bajaj)
दोनों कलर ऑप्शनों में हेडलाइट काउल, फ्यूल टैंक और श्राउड्स, इंजन काउल, रियर पैनल और एलॉय व्हील स्ट्राइप्स पर कलर ग्राफिक्स के साथ एक ब्लैक बेस कलर जैसे डिजाइन अपडेट मिल जाते हैं. (Bajaj)
पल्सर 125 रेंज भारतीय बाजार में होंडा एसपी 125, टीवीएस रेडर 125 और हीरो ग्लैमर को टक्कर देती है. यह 1 लाख रुपये के अंदर आने वाली एक बेहतरीन बाइक है. (Bajaj)