Maruti Suzuki Alto 800: मारुति सुजुकी ने ऑल्टो को 6 वेरिएंट में बाजार में लॉन्च किया है. इसके सभी वेरिएंट में आपको CNG का ऑप्शन मिलेगा. वहीं इसके बूट स्पेस की बात की जाए तो आपको इसमें 177 लीटर का स्पेस मिलेगा. मारुति सुजुकी ने इस कार में 0.8 लीटर का इंजन दिया है. जो 48 ps की पावर और 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसके बेस वेरिएंट की कीमत 3 लाख 15 हजार रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 4 लाख 82 हजार रुपये है.
Wagon r CNG: मारुति ने Wagon r के सीएनजी वेरिएंट में 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके साथ ही इसमें एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी दी गई है. इसमें वॉल्वो स्टाइल में टेल लाइट्स दी गई हैं. वहीं पीछे दिया गया काले रंग का सी-पिलर रिअर विंडो और टेलगेट को टच करता है. कुल मिलाकर देखें को नई वैगन आर का डिजाइन बॉक्सी लुक दे रहा है. मारुति Wagon r के CNG वेरिएंट में आपको 1.0 लीटर का इंजन मिलेगा. जो 5500 आरपीएम पर 68ps की पावर और 2500 आरपीएम पर 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वैगनआर सीएनजी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.83 लाख और 5.89 लाख रुपये है.
Hyundai Grand i10 Nios: हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली Grand i10 Nios का अपडेट वर्जन कंपनी ने अप्रैल 2020 में लॉन्च किया था. इस कार में कंपनी ने CNG का ऑप्शन दिया था. हुंडई ने इस कार में 1.2लीटर का इंजन दिया है जो 62 ps की पावर और 95 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं माइलेज की बात करें तो यह कार 20.7km का माइलेज देती है और इसकी कीमत 7 लाख 07 हजार रुपये है.
Hyundai Aura: हुंडई ने 5वीं जनरेशन की Aura में सीएनजी का ऑप्शन दिया है. ये कार BS6 मानक पर आधारित है और इसमें आपको 1.2लीटर का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगा. जो 83ps की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं माइलेज की बात की जाए तो ये कार 25.4km का माइलेज देती है और इसकी कीमत 7 लाख 74 हजार रुपये है.
अच्छी बारिश की कामना के लिये महाप्रसादी, 11 क्विंटल चूरमा बनाकर लोगों को जिमाया, देखें PHOTOS
मदुरै के मंदिर की हाथी का मोतियाबिंद ठीक करने के लिए थाईलैंड से पहुंचे डॉक्टर
Yamini Singh Pics: 'बाप रे बाप'! मोनालिसा के पति ने यामिनी सिंह संग शेयर की फोटो, एक्ट्रेस बोली-'आप बेस्ट हो'
शादी के बाद मौत के सफर पर निकला कपल, खतरनाक मालगाड़ी पर चढ़कर खिंचाई फोटो !