Home / Photo Gallery / auto /bmw i4 electric car in pics and image design features interior best electric car mbh

ये है एक बार में 590 किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रिक कार, Photos में देखें इसकी खूबसूरती

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने नई इलेक्ट्रिक कार i4 को भारत में लॉन्च कर दिया है. ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 69.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. i4 बीएमडब्ल्यू की इंडिया में दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी ने इससे पहले पीछले साल iX एसयूवी को लॉन्च किया था.

01

ऑटोमेकर के CLAR आर्किटेक्चर पर बेस्ड BMW i4 4-सीरीज ग्रैन कूप का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन है. नई इलेक्ट्रिक लक्ज़री सेडान की स्टाइलिंग काफी हद तक ग्रैन कूप से मिलता-जुलता है.

02

इसमें BMW का सिग्नेचर किडनी साइज फ्रंट ग्रिल मिलता है. इलेक्ट्रिक कार होने के कारण इसमें मेश ग्रिल की जगह बॉडी प्लेट मिलती है. फ्रंट में इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ स्लीक कोरोना एलईडी हेडलैंप मिलते हैं.

03

बीएमडब्ल्यू i4 एक प्रीमियम इंटीरियर के साथ आती है, जिसे बीएमडब्ल्यू कर्व्ड डुअल-स्क्रीन सेटअप द्वारा हाइलाइट किया गया है. इसमें 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और बीएमडब्ल्यू ओएस 8 के साथ एम्बेडेड 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलता है.

04

इसमें वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक रूप से चलने वाली फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिक सनरूफ और कनेक्टेड कार जैसे फीचर्स मिलते हैं. BMW i4 सेडान को देश में दिल्ली में इंडिया आर्ट फेयर में शोकेस किया गया था. यहां इस कार ने सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

05

बीएमडब्ल्यू i4 एक बड़ी 83.9kWh की लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. यह इलेक्ट्रिक कार रियर व्हील ड्राइव है. बीएमडब्ल्यू का कहना है कि यह कार 521 किलोमीटर तक की रेंज देगी.

06

eDrive40 वेरिएंट के अंदर की मोटर अधिकतम 335 bhp की पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. यह सिर्फ 5.7 सेकेंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

07

बीएमडब्ल्यू i4 का m50 xDrive AWD वेरिएंट दो इलेक्ट्रिक मोटरों की बदौलत पेपीयर वर्जन है. कुल मिलाकर आउटपुट 544 पीएस की पावर और 795 एनएम का पीक टॉर्क है. यह 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार eDrive40 से एक सेकंड ज्यादा तेज है. यह एक बार चार्ज करने पर 590 किलोमीटर की रेंज भी प्रदान करता है.

  • 07

    ये है एक बार में 590 किलोमीटर चलने वाली इलेक्ट्रिक कार, Photos में देखें इसकी खूबसूरती

    ऑटोमेकर के CLAR आर्किटेक्चर पर बेस्ड BMW i4 4-सीरीज ग्रैन कूप का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन है. नई इलेक्ट्रिक लक्ज़री सेडान की स्टाइलिंग काफी हद तक ग्रैन कूप से मिलता-जुलता है.

    MORE
    GALLERIES