BMW ने भारत में अपनी 3 Series Gran Limousine सेडान कार लॉन्च कर दी. BMW कार के 330 Li Luxury Line की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 51.50 लाख रुपये है वहीं इसका टॉप वेरिएंट 330 Li M-Sport की कीमत 53.90 लाख रुपये है. (Image source: BMW India)
3-series Gran Limousine में कंपनी ने wheelbase के साइज को बढ़ाया है. जिसके बाद नई BMW कार में कंपनी ने 110mm का wheelbase दिया है. जिससे इस सेडान कार का साइज 171mm बढ़ गया है. जो कि नार्मल 5 मीटर की सेंडान से बड़ा है. वहीं BMW की सेडान की हाइट भी 1463mm कर दी गई है. वहीं बीएमडब्ल्यू ने कार के cabin स्पेस में भी बढ़ोतरी की है. (Image source: BMW India)
कंपनी ने BMW 3 Series Gran Limousine के फ्रंट में vertical chrome ग्रिंल दिया है. इसके साथ ही इस सेडान कार में आपको twin एलईडी DRLs हैडलाइट मिलेगी. जो कि नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज को स्पोर्ट्स लुक देती है. (Image source: BMW India)
BMW 3 Series Gran Limousine के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इस कार में 3-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच की कन्सर्न माउंटेड टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम दिया है.
BMW 3 Series Gran Limousine में कंपनी ने दो वेरिएंट का इंजन दिया है. जिसमें पहला 2-litre twin turbo petrol इंजन है जो 258bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस कार में कंपनी ने 2.0-litre diesel इंजन का भी ऑप्शन दिया है जो 190bhp पावर और 400Nm का टाॅर्क जनरेट करता है. वहीं इन दोनों ही इंजन में आपको 8 स्पीड gearbox मिलेगा.