Home / Photo Gallery / auto /byd atto 3 launched in india with massive range of 521km

इंडिया में लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 521KM

BYD Atto 3 को भारत में 33.99 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी इस कार के जरिए प्रीमियम सेगमेंट के कस्टमर्स को टारगेट कर रही है.

01

चीन की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) ने ग्लोबल मार्केट में पॉपुलर Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसे अक्टूबर 11 को भारतीय बाजार में पेश किया था.

02

BYD Atto 3 को भारत में 33.99 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी इस कार के जरिए प्रीमियम सेगमेंट के कस्टमर्स को टारगेट कर रही है.

03

इस कार को ज्यादा कीमत के बावजूद भारत में बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस कार को अभी तक 1500 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी है.

04

BYD Atto 3 electric SUV को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. इसके अलावा BYD डीलरशिप पर भी जाकर इस कार की बुकिंग की जा सकती है.

05

नई ईवी हुंडई कोना ईवी और एमजी जेडएस ईवी के ऊपर पोजीशन की गई है, जिनकी कीमत क्रमशः 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये और 22.58 लाख रुपये 26.50 लाख रुपये के बीच है.

  • 05

    इंडिया में लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 521KM

    चीन की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) ने ग्लोबल मार्केट में पॉपुलर Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसे अक्टूबर 11 को भारतीय बाजार में पेश किया था.

    MORE
    GALLERIES