Home / Photo Gallery / auto /8 seater cars available in india mahindra marazzo toyota innova crysta innova hycross lexu...

बड़ी है फैमिली, 7 सीटाें में भी नहीं बन रही बात, तो लिस्ट में से पसंद कीजिए 8 सीटर कार

नई दिल्ली. इंडिया में लगातार एसयूवी और एमपीवी की मांग बढ़ती जा रही है. फैमिली कार के तौर पर लोग 7 सीटर कारों को पसंद करते हैं, लेकिन यदि आपका परिवार बड़ा है और 7 सीटर कार भी आपके लिए कम है तो 8 सीटर कारों के भी बेहतरीन ऑप्‍शन अवेलेबल हैं. इनमें से कुछ की कीमत भी काफी कम है तो कुछ सुपर लग्जरी सेगमेंट में आती हैं. आइये देखें ऐसी ही कुछ खास 8 सीटर कारें.

01

Mahindra Marazzo: महिंद्रा की पॉपुलर एमयूवी मराजो इस लिस्ट में टॉप पर है. हालांकि इस कार की सेल उतनी नहीं है लेकिन इसकी कीमत काफी कम है. ये 13.41 लाख रुपये से शुरू होती है. 

02

इस एमपीवी का बेस वेरिएंट एम 2 में 8 सीट्स का ऑप्‍शन आता है. कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन है जो 122 पीएस की पावर जनरेट करता है. ये 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ अवेलेबल है.

03

Toyota Innova Crysta: केवल अपने नाम से ही बिकने वाली इनोवा क्रिस्टा में भी 8 सीट्स का ऑप्‍शन आता है. कार की कीमत 19.99 लाख रुपसे से शुरू होती है. फिलहाल क्रिस्टा में केवल डीजल इंजन आ रहा है इसका पेट्रोल वेरिएंट बंद कर दिया गया है. कार अपनी लग्जरी और परफॉर्मेंस के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा फेमस है.

04

टोयोटा की क्वालिस बंद होने के बाद इनोवा को इंट्रोड्यूस किया गया था और तभी से लेकर अब तक इसमें कई बदलाव हो चुके हैं. हमेशा से ही ये एमयूवी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से रही है और इंडिया में इसे फैमिली और कमर्शियल दोनों ही तौर पर काफी पसंद किया जाता है.

05

Toyota Innova hycross: टोयोटा इनोवा का नया मॉडल हाईक्रॉस लॉन्च से पहले ही लोगों के दिलों दिमाग पर छा गया था. इस मॉडल को टोयोटा ने पेट्रोल हाईब्रिड इंजन के साथ इंट्रोड्यूस किया है. कार 7 और 8 सीटर ऑप्‍शन के साथ अवेलेबल है. कार की कीमत 18.6 लाख रुपये से शुरू होती है.

06

हाईक्रॉस के लॉन्च से पहले कंपनी ने कुछ समय के लिए टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की भी बुकिंग बंद कर दी थी. लेकिन बाद में इसे फिर शुरू कर दिया गया. अब क्रिस्टा और हाईक्रॉस दोनों को ही आप टोयोटा डीलरशिप पर बुक करवा सकते हैं.

07

Lexus LX: इस लिस्ट की सबसे महंगी कारों में से एक है लेक्सस एलएक्स. कार की कीमत 2.63 करोड़ रुपये है. 8 सीटर इस एसयूवी में 5663 सीसी का इंजन आता है जो 362 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. कार 7.7 सेकेंड में 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. (सभी फोटो साभार ओवरड्राइव)

08

लेक्सस एलएक्स इंडिया में असेंबल होती है और इस कार की खासियत इसका दमदार इंजन तो है ही, इसी के साथ कार को सुपर लग्जरी और प्रीमियम कैटेगरी में काउंट किया जाता है.

  • 08

    बड़ी है फैमिली, 7 सीटाें में भी नहीं बन रही बात, तो लिस्ट में से पसंद कीजिए 8 सीटर कार

    Mahindra Marazzo: महिंद्रा की पॉपुलर एमयूवी मराजो इस लिस्ट में टॉप पर है. हालांकि इस कार की सेल उतनी नहीं है लेकिन इसकी कीमत काफी कम है. ये 13.41 लाख रुपये से शुरू होती है. 

    MORE
    GALLERIES