Home / Photo Gallery / auto /adas in cars safety feature secured vehicle mg astor hyundai verna honda city xuv700 tata ...

ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त

नई दिल्ली. लगातार टेक्नोलॉजी के बदलाव या कहें विकास के साथ ही कारों का हुलिया बदल सा गया है. टेक्निकल डिजाइन के साथ ही अब सेफ्टी के फीचर्स भी काफी एडवांस हो गए हैं. इसी एडवांसमेंट का नतीजा है ADAS फंक्‍शन. अब लॉन्च हो रही कारों में ज्यादातर इस फीचर से लैस देखी जा सकती हैं. हालांकि इससे लैस कारों की कीमत कुछ ज्यादा होती है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं मिड रेंज की वो कारें जो इस फीचर से लैस हैं.

01

Hyundai Verna 2023: हाल ही में ह्युंडई ने अपनी सबसे पॉपुलर सेडान वरना की नई जनरेशन लॉन्च की है. 64 सेफ्टी फीचर्स से लैस वरना में एडीएएस लेवल 2 का फीचर भी मिलता है. इस फीचर से लैस वरना की कीमत भी एस्टर के बराबर ही पड़ती है. ये कार भी आपको 14.66 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध होगी.

02

Honda City 2023: होंडा ने 2023 में अपनी सेडान सिटी की नई जनरेशन बाजार में उतारी. इसके हाईब्रिड वेरिएंट में कंपनी ने एडीएएस का फीचर दिया है. कंपनी ने इस टेक्नालॉजी को होंडा सेंसिंग नाम दिया है. होंडा के इस वेरिएंट को 12.37 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.

03

XUV700: एडीएएस टेक्नोलॉजी को इंट्रोड्यूस करने वाली महिंद्रा पहली इंडियन कंपनी है. महिंद्रा एक्सयूवी 700 के एएक्स7 वेरिएंट से एडीएएस फीचर मिलता है. एक्सयूवी 700 के कुछ वेरिएंट्स में ये फीचर दिया गया है. एडीएएस से लैस एक्सयूवी 700 की शुरुआती कीमत 22.32 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

04

Tata Safari: टाटा की सबसे पॉपुलर और पुरानी एसयूवी का नया कलेवर इसी साल पेश हुआ है. इसमें कंपनी ने एडीएएस सेफ्टी फीचर दिया है. कार डीजल इंजन के साथ अवेलेबल है और कंपनी ने इसे बीएस6 फेज 2 नियमों के हिसाब से तैयार किया है.

05

Tata Harrier: टाटा हैरियर 2023 मॉडल में भी कंपनी ने एडीएएस फीचर दिया है. इसी के साथ कार में अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कॉलिजन कंट्रोल वार्निंग, हाई बीम एसिस्ट, ट्रैफिक शाइन रिकॉग्निशन, रियर क्रॉस एलर्ट, लेन डिपार्चर और चेंज वार्निंग जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं. इस कार की कीमत 15 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

  • 05

    ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त

    Hyundai Verna 2023: हाल ही में ह्युंडई ने अपनी सबसे पॉपुलर सेडान वरना की नई जनरेशन लॉन्च की है. 64 सेफ्टी फीचर्स से लैस वरना में एडीएएस लेवल 2 का फीचर भी मिलता है. इस फीचर से लैस वरना की कीमत भी एस्टर के बराबर ही पड़ती है. ये कार भी आपको 14.66 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध होगी.

    MORE
    GALLERIES