Home / Photo Gallery / auto /best mileage cars under 7 lakhs in india alto k10 wagon r celerio dzire swift tata punch o...

26 Kmpl का माइलेज, शानदार लुक्स और दमदार इंजन, 7 लाख से कम में आती हैं शानदार कारें

नई दिल्ली. बदलती लाइफस्टाइल और बढ़ते ट्रैफिक के बीच अब कार एक जरूरत बन चली है. लेकिन पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमतों के बीच कार के माइलेज को लेकर कुछ लोग इसे लेने में कतराते हैं. लेकिन अब बाजार में कुछ ऐसी कारें भी मौजूद हैं जो आपको काफी काफी कम कीमत में बेहतर माइलेज के साथ मिलेंगी. आइये देखें ऐसी ही कुछ खास कारों की लिस्ट....

01

Maruti Celerio: मारुति सुजुकी की सलेरियो का माइलेज में कोई भी मुकाबला नहीं है. कार में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन आता है. ये 26 Kmpl का माइलेज देता है. वहीं कार मैनुअल और ऑटो ट्रांसमिशन के ऑप्‍शन में मिलती है. कार की कीमत 5.3 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है.

02

Alto K10: माइलेज देने वाली बजट कारों में लगभग मारुति का ही बोलबाला है. इस लिस्ट में दूसरी कार ऑल्टो के 10 है. कार 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही आत ही है. इसमें भी ऑटो और मैनुअल ट्रांसमिशन आते हैं. कार की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

03

Wagon R: पिछले 24 सालों से इंडियन मार्केट में इस कार का कोई तोड़ नहीं निकाल सका है. वैगन आर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये 20 प्लस तक का माइलेज दे देती है. कार की कीमत 5.53 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

04

Dzire: इस लिस्ट में सेडान भी है. ये भी मारुति की ही है. डिजायर भी लंबे समय से बाजार में अपना कब्जा जमाए है. सेल के मामले में भी ये टॉप पर ही रहती है. कार में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल ‌इंजन आता है जो 89 पीएस की पावर जनरेट करता है. कंपनी कार का माइलेज 22 किमी. प्रति लीटर का क्लेम करती है. ये 6.33 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है.

05

Swift: इंडिया की टॉप सेलिंग हैचबैक में से एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट भी बेस्ट माइलेज कार्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाती है. इस कार में भी डिजायर वाला इंजन ही आता है और इसका माइलेज भी 22 किमी. प्रति लीटर का है. कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

06

Tata Punch: लिस्ट में टाटा की कार ने भी अपनी जगह बनाई है. कंपनी की माइक्रो एसयूवी पंच इस कैटेगरी में आखिरी ही सही लेकिन बेहतर माइलेज देने वाली कारों में से एक है. 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन में आने वाली पंच का माइलेज 20 किमी. प्रति लीटर का है. पंच की कीमत की बात की जाए तो ये 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत पर उपलब्‍ध है.

  • 06

    26 Kmpl का माइलेज, शानदार लुक्स और दमदार इंजन, 7 लाख से कम में आती हैं शानदार कारें

    Maruti Celerio: मारुति सुजुकी की सलेरियो का माइलेज में कोई भी मुकाबला नहीं है. कार में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन आता है. ये 26 Kmpl का माइलेज देता है. वहीं कार मैनुअल और ऑटो ट्रांसमिशन के ऑप्‍शन में मिलती है. कार की कीमत 5.3 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है.

    MORE
    GALLERIES