इंडिया में एसयूवी और हैचबैक कारों की लोकप्रियता के बीच कुछ सेडान यानी लंबी वाली गाड़ियां भी जबरदस्त पॉपुलर हैं. हुंडई वरना भी एक ऐसी ही कार है, जिसे काफी पसंद किया जाता है. कंपनी ने हाल ही में इसका अपडेट वर्जन लॉन्च किया है, जो दिखने में पहले ज्यादा खतरनाक है.
हुंडई ने नई जनरेशन वरना को भारत में लॉन्च कर दिया है. 6वीं जनरेशन वरना की एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये तक जाती है. इसे 4 मॉडल में खरीदा जा सकता है, जिसमें EX, S, SX और SX(O) का ऑप्शन शामिल है.
हुंडई 2023 वरना को 7 मोनोटोन और दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन में पेश करती है. इसमें टाइटन ग्रे, टेल्यूरियन ब्राउन, टाइफून सिल्वर, फायरी रेड, एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक, स्टारी नाइट, ब्लैक रूफ के साथ एटलस वाइट और ब्लैक रूफ के साथ फायरी रेड का ऑप्शन है. कार का ब्लैक कलर काफी पॉपुलर है.
यह दो पेट्रोल इंजनों के विकल्प के साथ आती है. एक नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 160PS की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह छह-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आता है. दूसरा एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 115PS की पावर और 144Nm का टॉर्क बनाता है. ये भी छह-स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है.
2023 वरना में डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप, जिसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है. कार में 8-स्पीकर बोस साउंड इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी के लिए स्विचेबल कंट्रोल, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल-पैन सनरूफ, एयर प्यूरीफायर और गर्म और ठंडी हवादार फ्रंट सीटों जैसे लग्जरी फीचर्स भी मिल जाते हैं.
कार में सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फंक्शन जैसे फॉरवर्ड-टक्कर वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट अलर्ट, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल भी हैं. ADAS सेफ्टी फीचर्स फिलहाल इंडिया में बजट सेगमेंट की कुछ ही गाड़ियों में देखने में मिलता है. वरना की खास बात ये है कि यह ADAS से लैस इंडिया की सबसे सस्ती कार है. इसके टक्कर में आने वाली होंडा सिटी में ये सेफ्टी फीचर्स है, जिसे हाल ही में अपडेट वर्जन के दौरान लॉन्च किया गया है.
इसके अलावा छह एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर सीट और EBD के साथ ABS मिलता है. नई जनरेशन वरना के हाई वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑल डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है. नई वरना का मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस से है.
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत