Scorpio-N में XUV700 की तरह पावरट्रेन देखने को मिलता है. SUV में 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 197 bhp की मैक्सीमम पावर और 380 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन भी है, जो वेरिएंट के आधार पर 173 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. (फोटो साभारः Mahindra)
SUV में ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो नई स्कॉर्पियो में महिंद्रा के नए 4 XPLOR 4WD सिस्टम के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT शामिल हैं. फीचर्स के मामले में Mahindra की नए जमाने की SUVs काफी फ़ीचर्स से भरपूर हैं. Scorpio-N में भी वे सभी फीचर्स देखने को मिलेंगे. (फोटो साभारः Mahindra)
एसयूवी के अंदर नजर डालें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार टेक फीचर्स, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, सोनी का प्रीमियम साउंड सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एड्रेनॉक्स से चलने वाली बड़ी 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दी गई है. (फोटो साभारः Mahindra)
Asia Cup 2022: जसप्रीत बुमराह एशिया कप से बाहर, फिर भी टीम चिंतित नहीं! वजह-पंड्या है ना
मां ने भैंस पालकर और पिता की पेंशन से विनेश को बनाया 'सोने की चिड़िया', अब ओलंपिक में गोल्ड की आस
Photos: 'गुंडा' फेम एक्टर विनोद यादव पत्नी संग दिखे रोमांटिक, माथे पर kiss कर वाइफ ने लुटाया प्यार
Liger: गुजरात में भव्य तरीके से हुआ विजय देवरकोंडा- अनन्या का स्वागत, तेलुगू स्टार के लिए क्रेजी दिखे फैंस; देखिए