Home / Photo Gallery / auto /tata tigor maruti dzire rival price features engine mileage specifications know more

Maruti Dzire नहीं पसंद तो खरीद सकते हैं टाटा की ये कार, मजबूती में लोहा, फीचर्स भी शानदार

भारत में कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में कई ऑप्शन हैं, लेकिन लोग मारुति डिजायर को खरीदना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इस वजह से मारुति डिजायर सबसे ज्यादा बिकती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कम सेफ्टी के चलते मारुति डिजायर को खरीदना पसंद नहीं करते. ऐसे ग्राहकों के लिए Tata Tigor बेस्ट है जो अधिक सुरक्षित होने के साथ सस्ती भी है.

01

टाटा टिगोर कंपनी के कार लाइनअप में अकेली सेडान मॉडल है. यह भारत में सब ज्यादा बिकने वाली सस्ती कॉम्पैक्ट सेडान कारों में से एक है. कंपनी इसे पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक में पेश करती है. (फोटो साभार: टाटा मोटर्स)

02

इस सेडान कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 84 बीएचपी की पावर और 113 एमएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. इस कार का सीएनजी वेरिएंट 72 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है. (फोटो साभार: टाटा मोटर्स)

03

टाटा टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान कार सिंगल डुअल टोन और चार मोनोटोन कलर वेरिएंट्स में मिलती है. इनमें Arizona Blue, मैग्नेटिक रेड, ओपल व्हाइट और Daytona Grey रंग शामिल है. (फोटो साभार: टाटा मोटर्स)

04

इस कार के खास फीचर्स में ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, स्टार्ट/स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री और ऑटो एसी शामिल हैं. इसके अलावा 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है. (फोटो साभार: टाटा मोटर्स)

05

सेफ्टी के मामले में कार को 4 स्टार NCAP रेटिंग मिली है. इस कार की सेफ्टी रेटिंग मारुति सुजुकी डिजायर, मारुति सुजुकी सियाज और हुंडई ऑरा से भी अच्छी है. (फोटो साभार: टाटा मोटर्स)

06

माइलेज की बात की जाए, तो टाटा टिगोर पेट्रोल की माइलेज 19.6 kmpl है, जबकि सीएनजी मॉडल में यह 26.49 km/kg की माइलेज आसानी से निकलती है. सीएनजी टैंक होने के बावजूद इसमें काफी बूट स्पेस मिलता है. (फोटो साभार: टाटा मोटर्स)

  • 06

    Maruti Dzire नहीं पसंद तो खरीद सकते हैं टाटा की ये कार, मजबूती में लोहा, फीचर्स भी शानदार

    टाटा टिगोर कंपनी के कार लाइनअप में अकेली सेडान मॉडल है. यह भारत में सब ज्यादा बिकने वाली सस्ती कॉम्पैक्ट सेडान कारों में से एक है. कंपनी इसे पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक में पेश करती है. (फोटो साभार: टाटा मोटर्स)

    MORE
    GALLERIES